Babar Azam: पाकिस्तान क्रिकेट टीम के लिए बाबर आजम (Babar Azam) महत्तपूर्ण खिलाड़ी है जो मौजूदा समय में टी 20 वर्ल्ड कप 2024 (T 20 world cup 2024) में पाकिस्तान टीम की कप्तानी कर रहे हैं। पाकिस्तान टीम के लिए शानदार कप्तानी और बल्लेबाजी करके विदेशों में भी अपना नाम बना लिया है। इस समय बाबर आजम के फैंस सभी देश मौजूद है। वनडे हो या फिर टी 20 दोनों फॉर्मेट में बाबर आजम (Babar Azam) का शानदार प्रदर्शन रहा हैं। पाकिस्तानी फैंस उनकी भारतीय टीम के चेज मास्टर विराट कोहली से तुलना करते है। अभी तक बाबर आजम की कप्तानी में पाकिस्तान टीम कोई भी बड़ा टूर्नामेंट जीतने में कामयाब नही हो पाई है। टी 20 वर्ल्ड कप की शुरआत हो गई है जिसे खेलने के लिए पाकिस्तान टीम अमेरिका पहुंच गई है जिसका नेतृत्व बाबर आजम कर रहे हैं। इसी बीच बाबर आजम की मुलाकात क्रिकेट इतिहास में 360° नाम से मशहूर दक्षिण अफ्रीका के पूर्व खिलाड़ी एबी डिविलियर्स से हुई। जिसने बात चीत के दौरान बाबर आजम (Babar Azam) ने अपने शुरुआती स्ट्रगल के बारे में बताया और उन्होंने अपने सन्यास को लेकर भी बड़ा खुलासा कर दिया।
बाबर आजम (Babar Azam) ने अपने सन्यास पर कह दी बड़ी बात
एबी डिविलियर्स और पाकिस्तान के मौजूदा कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) के बीच बातचीत के दौरान फैंस ने मौज काटना शुरू कर दिए। दरासल इस बात चीत के दौरान एबी डिविलियर्स ने बाबर आजम से महत्तपूर्ण मुद्दे पर चर्चा कर रहे इसी फैंस ने कॉमेंट बॉक्स में मौज काटना शुरू कर दिया। फैंस ने बाबर आजम का मजाक उड़ाना शुरू कर दिया। इस बात को लेकर एबी डिविलियर्स काफी गुस्से में दिखाई दिए। दरासल बाबर आजम अंग्रेजी काम बोल पाते हैं और एबी डिविलियर्स अंग्रेजी में ही बात कर रहे थे इसीलिए फैंस हसने वाली इमोजी भेजकर मौज काटना शुरू कर दिया। इस एबी डिविलियर्स काफी गुस्से में भी दिखाई दिए उन्होंने फैंस को जवाब देते हुए कहा की बाबर आजम की अंग्रेजी मेरे उर्दू से काफी अच्छी है। बाबर आजम से उनके रिटायर्ड होने को लेकर भी बात की। जिस पर बाबर आजम (Babar Azam) ने मैं किसी एक दिन के खेल के लिए नही सोचता हूं। किस उम्र में ब्रेक लूंगा ये तो मैं नही कह सकता अभी तो मैं खेल रहा हु और फैंस को इंटरटेनमेंट कर रहा हूं।
बाबर आजम ने अपने संघर्ष के बारे में बताया
बाबर आजम (Babar Azam) ने एबी डिविलियर्स से हुई बात चीत में बताया कि संघर्ष भरा जीवन कैसा रहा है उनका पालन पोषण कैसे हुआ और उन्होंने क्रिकेट में अपना कैरियर बनाने का क्यों सोचा। 14 साल की उम्र में स्कूल समय में ही बाबर आजम ने कलीग के साथ क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया था लेकिन बाबर आजम का इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू वनडे में31 मई 2015 को जिम्बाम्बे के खिलाफ लाहौर में हुआ था, टेस्ट में 13 अक्टूबर 2016 बेस्टेंडीज के खिलाफ दुबई में और टी 20 में 7 दिसंबर 2016 को इंग्लैंड के खिलाफ मैनचेस्टर में हुआ था। बाद में उन्हें पाकिस्तान की कप्तानी भी सौप दी गईं और अब बाबर आजम पकिस्तान के लिए सबसे सफल कप्तान बन गए हैं उन्होंने पाकिस्तान के लिए सबसे ज्यादा T20I मैच में 45 मुकाबले जीते है।
कौन हो सकता है पाकिस्तान टीम का अगला कप्तान
पाकिस्तान टीम का कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) के बाद शाहीन अफरीदी को बनाया जा सकता है क्योंकि 2023 में खेलेंगे वर्ल्ड कप के के बाद काफी आलोचना के चलते बाबर आजम को 15 नवम्बर 2023 को कप्तानी से हटा दिया गया था जिसके बाद पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी को कप्तान बनाया गया था। अब यदि बाबर आजम (Babar Azam) संन्यास लेते हैं तो शाहीन अफरीदी को पाकिस्तान का फिर कप्तान बनाया जा सकता है। क्योंकि शाहीन अफरीदी काफी अनुभवी खिलाड़ी है जो पिछले कुछ सालों से टीम का हिस्सा है और अपनी बॉलिंग अटैक से शानदार प्रदर्शन भी कर रहे हैं।
इसे भी पढ़ें…
1. किन 5 टीमों के गेंदबाज सबसे खतरनाक है, जो टी 20 वर्ल्ड कप में जलवा जलाल कर सकते हैं
3. शिवम दुबे नही खेलेंगे टी 20 वर्ल्ड कप, प्लेइंग इलेवन में नही मिली जगह, इस खिलाड़ी को मिली जगह