शिवम दुबे (Shivam Dube): टी 20 वर्ल्ड कप 2024 (T 20 world cup 2024) की शुरआत 2 जून से हो रही हैं। जिसकी मेजबानी इस बार अमेरिका और वेस्टइंडीज कर रहे हैं। जिसके लिए लगभग पूरी तैयारी हो गई है। टी 20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया का पहला मुकाबला 5 जून को आयरलैंड के साथ खेला जाना है। लेकिन उससे पहले 1 जून को टीम इंडिया बांग्लादेश के साथ प्रेक्टिस मैच खेलेगी। इस बार टीम इंडिया ने नए युवा खिलाड़ियों को भी मौका दिया है। आईपीएल 2024 (IPL 2024) में शानदार प्रदर्शन करने वाले युवा ऑलराउंडर शिवम दुबे को भी टीम के स्क्वॉड में जगह दिया गया हैं। लेकिन उन्हें टीम के प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं मिलेगी क्योंकि इस दिग्गज ऑलराउंडर को टीम के प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया है।
Shivam Dube को प्लेइंग इलेवन में नही मिली जगह
टी 20 वर्ल्ड कप 2024 ( T 20 world cup 2024) में खेले जाने वाले सभी मुकाबले के लिए कप्तान रोहित शर्मा ने प्लेइंग इलेवन तैयार कर लिया है। जिसमे शिवम दूबे को मौका नहीं दिया गया हैं। शिवम दूबे को जगह इसीलिए भी नही मिल रही है क्योंकि टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर खिलाड़ी हार्दिक पांड्या और रविंद्र जडेजा को टीम में जगह दिया गया है। जिसके चलते शिवम दूबे को तीन इंडिया के स्क्वॉड में चुने जाने के बाद भी प्लेइंग इलेवन में नही शामिल किया गया। आईपीएल 224 (IPL 2024) में शिवम दुबे का फॉर्म हार्दिक पांड्या से काफी अच्छा रहा हैं। लेकिन फिर भी हार्दिक पांड्या को टीम में जगह मिलने की संभावना अधिक है।
IPL 2024 में शिवम दुबे का शानदार प्रर्दशन
टी 20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया के स्क्वॉड में शामिल ऑलराउंडर खिलाड़ी शिवम दुबे (Shivan Dube) ने चेन्नई सुपरकिंग्स की तरफ से खेलते हुए शानदार प्रदर्शन किया है। जिसके चलते ही उन्हें टीम इंडिया ने मौका मिला है। शिवम दुबे ने आईपीएल 2024 में 36 की औसत से 14 मैच खेलकर 396 रन बनाए जिसमे उनका स्ट्राइक रेट 162 का है। दुबे ने इस सीजन इस सीजन में 3 अर्धशतक लगाया है। उन्होंने 28 छक्का भी लगाया है उन्होंने इस सीजन सिर्फ एक ओवर डाला जिसमे 1 विकेट भी चकता। शिवम के इसी शानदार प्रदर्शन को देखते हुए शिवम दुबे को टीम इंडिया के स्क्वॉड में जगह मिली है।
अफगानिस्तान के खिलाफ T20I सीरीज में शिवम दुबे का प्रर्दशन
आईपीएल 2024 शुरू होने से पहले भारत बनाम अफगानिस्तान के खिलाफ खेले गए 3 मैचों की T20I सिरीज में हार्दिक पांड्या को अनुपलब्ध होने के कारण शिवम दुबे को जगह दिया गया था। जिसमे शिवम दुबे ने गेंद और बल्ला दोनो से शानदार प्रदर्शन किया था। जिसके चलते उन्हें इस सिरीज में मैन ऑफ द सिरीज का अवॉर्ड दिया गया हैं। शिवम दुबे ने अफगानिस्तान के खिलाफ खेले गए 3 मैचों की सिरीज में 124 रन बनाया और 2 विकेट भी चटकाया। जिसमे इंडिया ने 3 मैचों की सिरीज में अफगानिस्तान को तीनों मुकाबले में हराकर सिरीज अपने नाम कर लिया था।
इसे भी पढ़ें.…
4. KKR vs SRH Final: केकेआर ने जीता आईपीएल 2024 ट्रॉफी | वेंकटेश अय्यर ने खेली शानदार पारी