अयोध्या टाइम्स 🚩🚩

विराट कोहली और रोहित शर्मा ओपनिंग करेंगे | यशस्वी जयसवाल होंगे बहार | तीसरे स्थान पर खेलेगा टी 20 स्टार खिलाड़ी

Virat Kohli and Rohit Sharma: टी 20 वर्ल्ड कप 2024की शुरआत 2 जून से होने वाली है। लेकिन उससे पहले आज 1 जून को भारत का बांग्लादेश के साथ वार्मअप मैच खेला जाना है। विराट कोहली अभी टीम से नही जुड़े है। फिर भी वर्ल्ड कप की तैयारी जोर से चल रही है की टीम इंडिया की तरफ से इस बार विराट कोहली और रोहित शर्मा को ओपनिंग ओपनिंग करेंगे। ऐसे में यदि विराट कोहली और रोहित शर्मा ओपनिंग करते हैं तो यशस्वी जयसवाल को मौका मिलेगा भी या नही। और एक बड़ा सवाल उठता है कि विराट कोहली के स्थान तीन कौन खेलेगा।

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने कहा विराट कोहली ओपनिंग करेंगे

 

हाल ही में खेले गए आईपीएल 2024 के दौरान रोहित शर्मा से पूछा गया की विराट कोहली (Virat Kohli) किस नंबर पर टी 20 वर्ल्ड कप में खेलेंगे। तो रोहित शर्मा ने कहा विराट कोहली टी 20 वर्ल्ड कप में किसी भी नंबर पर खेल सकते हैं क्योंकि वह आईपीएल में ओपनिंग करके शानदार प्रदर्शन किया है। और उससे पहले तीसरे नंबर पर खेलते हुए भी शानदार प्रदर्शन किया है। भारत के पूर्व बल्लेबाज संजय मांजरेकर ने आईपीएल 2024 के दौरान क्रिकबज से बातचीत में कहा की यदि विराट कोहली को आईपीएल में जगह मिलती है तो विराट कोहली (Virat Kohli) से ओपनिंग करवाना चाहिए क्योंकि ओपनिंग करके विराट शानदार प्रदर्शन कर सकते हैं क्योंकि उन्हें नई बॉल से खेलने में ज्यादा आसानी होगी और बाकी खिलाड़ियों की तुलना में बेहतर साबित हो सकते हैं। आईपीएल 2024 का प्रदर्शन देखकर इसका अंदाजा लगाना जा सकता है।

आईपीएल 2024 के पावरप्ले में विराट कोहली (Virat Kohli) की इनिंग

विराट कोहली (Virat Kohli) कोहली आईपीएल 2024 के पहले मैच में कुछ खास नहीं कर पाए जिसमे उन्होंने सीएसके के खिलाफ 4*(6) बनाया। बाकी मुकाबले में टीम को  शानदार शुरुआत दिलाई PBKS के खिलाफ 35* (21), KKR के खिलाफ 28*(18), LSG के खिलाफ 22*(16), RR के खिलाफ 32*(25), MI के खिलाफ 3(9), SRH के खिलाफ 42*(19), KKR के खिलाफ 18(7), SRH के खिलाफ 32*(18), GT के खिलाफ 28*(19), GT के खिलाफ 28*(12), PBKS के खिलाफ 22*(14), DC के खिलाफ 4*(5), CSK के खिलाफ 22*(15), RR के खिलाफ 30*(19) में बने है। विराट कोहली पूरे आईपीएल सीजन के पावरप्ले में सिर्फ दो बार ऑउट हुए है। जिससे यह पता चलता है कि विराट कोहली ओपनर के तौर पर एच फैक्टर साबित हो सकते है।

पिछले साल की तुलना में विराट कोहली की स्ट्राइक रेट में बढ़ोतरी

विराट कोहली (Virat Kohli) ने आईपीएल 2024 के पावरप्ले में 231 गेंद का सामना करके 373 रन बनाया है । जिसने 93.25 की औसत और 161.47 की शानदार स्ट्राइक रेट से बल्लेबाज़ी की है। जिसमे उन्होंने 36 चौके और 21 छक्के लगाएं है। और सबसे खास बात यह है की उनका स्ट्राइक रेट इस बार 160 से अधिक का है। जो पिछले सिकल आईपीएल 2023 से काफी बेहतर है। पिछले साल आईपीएल 2023 के 14 परियों में उनका स्ट्राइक रेट 136.81 का था जिसमें उन्होंने 301 रन बनाए थे। और पावरप्ले के 6 ओवर में उनका स्ट्राइक रेट 118. 63 का था जो इस सीजन काफी बेहतर हुआ है। विराट कोहली ने अभी तक के अपने 178 परियों में 2426 रन बना चुके है।

विराट कोहली किसके साथ करेंगे ओपनिंग रोहित या जयसवाल

टी 20 वर्ल्ड कप में यदि विराट कोहली ओपनिंग करते है तो सवाल यह है की वो किसके साथ ओपनिंग करेंगे। क्या विराट कोहली के लिए यशस्वी जयसवाल को प्लेइंग इलेवन से बाहर किया जाएगा। यदि ऐसा होता तो भारतीय टीम को दो दए हाथ के खिलाड़ियों के साथ ओपनिंग करनी पड़ेगी। और जायसवाल को बाहर बैठना पड़ेगा। और अगर विराट कोहली और रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ओपनिंग करते हैं तो स्टार्टिंग में ही बाए हाथ का स्पिनर गेंदबाजी करने आ जायेगा जिसका उन्हें सामना करना होगा। विराट कोहली यदि ओपनिंग करते हैं तो टीम को एक अनुभवी बल्लेबाज ओपनर के तौर पर मिलेगा लेकिन यदि वो तीसरे नंबर पर ही बल्लेबाजी करते हैं तो यशस्वी जयसवाल को टीम के प्लेइंग इलेवन में जगह मिल जायेगी।

इसे भी पढ़ें.… 

1. बाबर आजम (Babar Azam) ने एक और कीर्तिमान अपने नाम किया, रोहित और धोनी को छोड़ा पीछे, विराट कोहली आगे

2. शिवम दुबे नही खेलेंगे टी 20 वर्ल्ड कप, प्लेइंग इलेवन में नही मिली जगह, इस खिलाड़ी को मिली जगह

3. हार्दिक पांड्या ने पत्नी नताशा से तलाक की अफवाहों के बीच टीम से जुड़े, सोसल मीडिया पर शेयर किया पोस्ट

4. T 20 world cup 2024 | टीम इंडिया का पहला बैच न्यूयॉर्क पहुने के बाद | टीम से जुड़ने के दो स्टार खिलाड़ी पहुंचे न्यूयॉर्क

 

Exit mobile version