सनराइजर्स हैदराबाद ने राजस्थान रॉयल्स को 1 रन से हराया | भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) ने 3 महत्त्वपूर्ण विकेट चटकाया।

सनराइजर्स हैदराबाद बनाम राजस्थान रॉयल्स: मैच में सनराइजर्स हैदराबाद  टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 201 रन बनाती हैं। बाद में 202 के लक्ष्य का पीछा करते हुए राजस्थान रॉयल्स 200 रन ही बना पाती हैं। मैन ऑफ द मैच रहे भूवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) 4 ओवर में 31 रन देकर तीन महत्त्वपूर्ण विकेट चटकाते हैं। सनराइजर्स हैदराबाद 1 रन से जीतकर प्वाइंट टेबल में 12 प्वाइंट 0.072 रन रेट के साथ 4 स्थान पर पहुंच गई हैं। 

राजस्थान रॉयल्स की IPL 2024 की दूसरी हार

2 मई को राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में सनराइजर्स हैदराबाद बनाम राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला गया मैच में सनराइजर्स हैदराबाद टॉस जीतकर बैटिंग करते हुए 201 रन बनाती है। जिसमे नीतीश कुमार रेड्डी सबसे अधिक 76(42) बनाकर नाबाद रहते हैं। ट्रेविस हेड ने भी 58(44) की अर्धशतकीय पारी खेली और हेनरिक क्लासेन ने 42 (19) रन की महत्पूर्ण पारी खेली। 202 रन का पीछा करते हुए राजस्थान रॉयल्स ने मात्र 1 रन से मुकाबला हार जाती हैं। रियान पराग ने 77(49) , यशस्वी जयसवाल ने 67(40) और रोवमान पावील ने 27(15) रन की पारी खेली लेकिन भूवनेश्वर कुमार के कमाल के स्पेल की वजह से राजस्थान रॉयल्स मुकाबला हार गई।

भूवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) रहे मैन ऑफ द मैच

मैन ऑफ द मैच रहे भूवनेश्वर कुमार ने राजस्थान रॉयल्स के पहले ओवर की दुसरी बॉल पर जोश बटलर और पहले ओवर के पचवी बॉल पर संजू सैमसन का दो बड़ा विकेट पहले ओवर में ही चटका देते हैं लेकिन रियान पराग और जयसवाल की विस्फोटक बल्लेबाज की वजह से राजस्थान रॉयल्स मुकाबले में बनी रहती हैं। अंतिम ओवर भूवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) लेकर आते हैं राजस्थान रॉयल्स को जीत के 13 रन चाहिए थे स्ट्राईक पे रविचंद अश्विन थे पहली बॉल पे सिंगल लेते हैं अब 5 में 12 चाहिए थे स्ट्राईक पे रोवाइन पॉवेल थे 4 बॉल में 10 रन बन जाते हैं लास्ट बॉल में जीत के लिए चहिए थे 2 रन और भूवनेश्वर कुमार ने रॉबेन पॉवेल को एलबीडब्ल्यू आउट कर दिया।

इन्हें भी पढ़ें.…

Mayank Yadav की चोट कितनी गंभीर है? | LSG VS MI मैच में कैसा रहा परफॉर्मेंस।

RCB vs GT | रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने गुजरात टायटंस को 9 विकट से हाराया | विल जैक ने खेली सतकीय पारी

DC vs MI | दिल्ली कैपिटल्स ने मुम्बई इंडियंस को 10 रन से हराया | जेक फ्रेजर मैकगर्क ने 84 रनों की महत्तपूर्ण इनिंग खेली।

KKR vs PBK | पंजाब किंग्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स को 8 विकेट से हराया  | पंजाब किंग्स ने आईपीएल में  नया रिकॉर्ड बना |

MS Dhoni (माही)के फैंस शोर सुनकर केकेआर के खिलाड़ी आंद्रे रसल बंद करने पड़े कान। वीडियो वायरल 

Leave a Comment