Rajsthan Royals: 7 मई को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स को दिल्ली कैपिटल्स से हार का सामना करना पड़ा। इस मैच में Sanju Samson की कप्तानी में राजस्थान रॉयल्स को मात्र 20 रनों से हार मिली है। जब संजू सैमसन (Sanju Samson) बल्लेबाज़ी कर रहे थे तो यह मुकबला राजस्थान रॉयल्स की गिरफ्त में था लेकिन जैसे ही गलत तरीके से संजू सैमसन को ऑउट करार दिया गया उसके बाद यह मुकाबला Rajasthan Royals के हाथ से निकलता चला गया।
Sanju Samson ने खेली कप्तानी पारी
जयसवाल के जल्दी आउट हो जाने के बाद बैटिंग करने आएं संजू सैमसन ने मात्र 46 गेंदों में 8 चौके और 6 गगन चुम्मी छक्के की मदद से 86 रानो की कप्तानी पारी खेली। लेकिन गलत तरीके से ऑउट हो जाने के कारण तीन को जीत नहीं दिला पाए। 20 रानो से मिली हार और गलत तरीके से ऑउट हो जाने की वजह से संजू सैमसन काफी निराश दिखे। पर्जेंटेशन के दौरान Sanju Samson ने कहा कि मुझे लगता हैं यह मुकाबला हमारे हाथ में था, लेकिन क्रिक्रेट में हार और जीत तो होती रहती है। हम परिस्थितियों के हिसाब से ठीक कर रहे हैं 220 रन का पीछा कर रहे थे जो नहीं हुआ हा अगर 20 रन कम गवाएं होते तो यह मुकाबला हम हासिल कर लेते।
Sanju Samson ने जैक फ्रेजर मैकगर्क और स्टब्स की तारिफ की
संजू सैमसन ने दिल्ली कैपिटल्स से मिली हार के बाद DC के खिलाड़ियों की तारिफ की। उन्होंने कहा कि DC के सलामी बल्लेबाज Jake Fraser McGurk ने अच्छी पारी खेली उन्होंने पूरे टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन किया है। Sanju Samson आगे कहते हैं हमने भी मैच में वापसी की सब कंट्रोल में था। लेकिन इस मैच की जीत का श्रेय स्टब्स को देना चाहिए जिसने हमरे सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज संदीप और यूजी के खिलाफ इतनी अच्छी बल्लेबाजी की जो पिछले 10, 11 मैचों में बहुत अच्छी गेंदबाजी करते आ रहे हैं। हमे देखना होगा की हमसे कहा मिस्टेक हुई है जिससे यह मुकाबला हमारे हाथ से निकल गया।
Sanju Samson अपने सतक से भी चूके
आज संजू सैमसन ने कमाल की बल्लेबाज़ी की वे अकेले वन मैन आर्मी की तरह लड़ते रहे। एक तरफ से एक एक करके विकेट गिर रहें थे लेकिन छोर को वो संभाल कर खड़े थे। संजू सैमसन (Sanju Samson) ने आज बहुमूल्य कप्तानी पारी खेली उन्होने मात्र 46 गेंदों में 8 चौके और 6 छक्के की मदद से 86 रन बनाए। लेकिन उन्हें इस बात का मलाल जरूर रहेगा कि 14 रन से सतक से दूर रह गए।