अयोध्या टाइम्स 🚩🚩

LSG VS KKR highlights: कोलकाता नाइट राइडर्स ने लखनऊ सुपर जायंट्स को 98 रन से हराया , इकाना में पहली बार 200 पहुंचा स्कोर

LSG VS KKR highlights: लखनऊ सुपर ज्यांस बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स मैच में एलएशजी टॉस जीतकर बॉलिंग चुनती हैं। पहले बैटिंग करने उतरी KKR ने 20 ओवर में 235 रन बनाए जिसमे सुनील नारायण सबसे अधिक 81(39) रन 207.69 स्ट्राईक रेट से बनाते हैं। फिल सॉल्ट 32(14), रघुवंशी 32(26), आंद्रे रसल 12(8), रिंकू सिंह 16(11), शेरेश अय्यर 23(15) और रमनदीप सिंह ने अविश्वनीय 6 बॉल में एक चौके और तीन छक्के की मदद से 25 रन बनाए। 235 रन का पीछा करने उतरी लखनऊ सुपर जायंट्स 16.1 ओवर में 139 रन ही बना पाई। कोलकाता नाइट राइडर्स ने 98 रन से मुकाबले को अपने नाम कर लिया।

सुनील नारायण और फिल सॉल्ट ने टीम को अच्छी शुरूआत दी

पहले बैटिंग करने उतरी कोलकाता नाइट राइडर्स के ओपनर सुनील नारायण और फिल सॉल्ट ने पॉवरप्ले के 6 ओवर में ही 71 रन बना दिए हलाकि उसके बाद फिल सॉल्ट ऑउट हो गए लेकिन उन्होंने अपना तब तक अपना काम कर दिया था टीम को अच्छी शुरूआत मिल गई थी। फिल सॉल्ट ने 228.57 की स्ट्राईक रेट से 14 बॉल में 5 चौके और 1 छक्के की मदद से 34 रन बनाए। सुनील नारायण ने भी 207.69 की स्ट्राईक रेट से 39 बॉल में 6 चौके और 7 गगन चुम्मी छक्के की मदद से 81 रन बनाए। 

KKR के बॉलर ने भी कमाल कर दिया

सबसे पहले बॉलिंग करते हुए मिचेल स्टार्क ने ए कुलकर्णी को 7 (9) के स्कोर पर रमनदीप के हाथो से कैच आउट कराया। जो इस सीजन का सबसे बेहतरीन कैच में से एक था। दूसरे विकेट के लिए केएल राहुल और मार्क स्टॉनिश के बीच थोड़ी साझेदारी हो रही थी। हर्षित राना ने केएल राहुल को रमनदीप के हाथो कैच आउट करके साझेदारी को तोड़ा। केएल राहुल के आउट होते ही लखनऊ सुपर जायंट्स ने एक एक करके अपने विकेट खो दिये। जिसमे केएल राहुल 25(21), डी हुडा 5(3), मार्क स्टॉनिस 36(21), निकल पूरन 10(8), भदोनी 15(12), टर्नर 16(9), कुनाल पांड्या 5(6), यह ठाकुर 7(7), और रबी बिश्नोई 2(2) रन ही बना पाए। KKR के बॉलर में मिचेल स्टार्क ने 2 ओवर में 22 रन देकर 1 विकेट लिया और वही सुनील नारायण ने 4 ओवर में 22 रन देकर 1 विकेट लिया। हर्षित राना ने 3.1 ओवर में 24 रन देकर 3 विकेट लिए, वी चक्रवर्ती ने 3 ओवर में 30 रन देकर 3 विकेट लिए और आंद्रे रसल ने भी कमाल की बॉलिंग की 2 ओवर में मात्र 17 रन देकर 2 विकेट चटकाए। अन्त में हर्षित राना ने रवि विश्नोई का विकेट चटका के मुकाबले को 98 रन से जीत लिया।

लखनऊ के इकाना में KKR ने नया रिकॉर्ड बनायाजो

5 मई को लखनऊ सुपर जायंट्स बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेले गए मुकाबले में पहले बैटिंग करते हुए लखनऊ के इकाना स्टेडियम का सबसे अधिक 235 रन बनाए जो इकना का सबसे अधिक स्कोर है। इससे पहले ईकाना स्टेडियम में कोई भी टीम 200 के स्कोर तक नहीं पहुंच पाई है कोलकाता नाइट राइडर्स पहली टीम है जो इकाना में 200 के स्कोर तक पहुंच पाई है। इससे पहले लखनऊ सुपर जायंट्स ने अपने घरेलू मैदान इकना स्टेडियम में सबसे अधिक स्कोर 199/8  पंजाब किंग्स के खिलाफ बनाया है। इकामा स्टेडियम का सबसे कम स्कोर भी लखनऊ सुपर जायंट्स के नाम है जो LSG ने RCB के खिलाफ आईपीएल 2023 में बनाया था। 

इसे भी पढ़ें…

RCB vs GT highlights | दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को दिलाई शानदार जीत | प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीद है जिंदा

20 साल की उम्र में दुनियां को अलविदा कह दिया यह युवा खिलाड़ी, जॉश बेकर (Josh Baker) ने एक दिन पहले चटकाए थे 3 विकेट

KKR ने 12 साल बाद वानखेड़े पर MI को दी मात | venkatesh iyer (वेंकटेश अय्यर) ने 77 रनों की मैच विनिंग पारी खेली।

T20 World Cup 2024 | टी20 विश्व कप के लिए भारतीय टीम का एलान | तीन बड़े खिलाड़ियों हुए बहार | ऋषभ पंत और यजुवेंद्र चहल की टीम में वापसी

Exit mobile version