अयोध्या टाइम्स 🚩🚩

Riyan Parag IPL 2024: रियान पराग आइपीएल 2024 में पूरा किया 500 रन, Sam Curran ने जीता मुकाबला

Riyan Parag ipl 2024: आज 15 मई को आईपीएल 2024 का 65वा मुकाबला राजस्थान रॉयल्स बनाम पंजाब किंग्स के बीच खेला जा रहा हैं। जिसमे राजस्थान रॉयल्स ने टॉस जीतकर बैटिंग करना का फैसला किया। पहले बैटिंग करने उतरी राजस्थान रॉयल्स को अच्छी शुरूआत नही मिली। राजस्थान रॉयल्स ने निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 144 रन बनाया। पंजाब किंग्स 18.5 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 145 रन बनाकर मुकाबले को जीत लिया।

Sam Curran ने खेली मैच विनिंग पारी

राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 145 रानो का पीछा करने उतरी पंजाब किंग्स को अच्छी शुरआत तो नही मिली। पंजाब किंग्स ने अपने सलामी बल्लेबाज परभासिमरण सिंह का विकेट पहले ओवर में ही खो दिया था। लेकिन सैम करन (Sam Curran) ने कप्तानी खेली। सैम करन ने 41 बॉल में 5 चौके और 3 चक्के की मदद से 63 रन बनाकर नाबाद रहे। सैम करन (Sam Curran) ने बॉलिंग में भी लाजवाब प्रदर्शन किया। बॉलिंग में सैम करन ने 3 ओवर में मात्र 24 रन देकर 2 महत्पूर्ण विकेट चटकाए।  सैम करन को प्लेअर ऑफ द मैच के साथ साथ फैंटसी प्वाइंट अवॉर्ड और सबसे अधिक 6 मारने के लिए अवॉर्ड दिया गया।

राजस्थान रॉयल्स की लागातार चौथी हार

आईपीएल 2024 के 65वे मुकाबले में पंजाब किंग्स ने राजस्थान रॉयल्स को 5 विकेट से हरा दिया। पहले बैटिंग करते हुए राजस्थान रॉयल्स ने 20 ओवर में 144 रन का स्कोर हो बना पाई। पंजाब किंग्स ने 18.5 ओवर में ही 145 रन बनाकर मुकाबला जीत लिया। पंजाब किंग्स ने इस सीजन 13 मुकाबले में 5 जीते और 8 हर के बाद 10 प्वाइंट के साथ प्वाइंट टेबल में 9 नंबर पर हैं। पंजाब किंग्स प्लेऑफ से बाहर हो चुकी हैं वही मुकाबला हारने के बाद भी प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई करने वाली दूसरी टीम राजस्थान रॉयल्स बन गई हैं।

Riyan Parag का आईपीएल 2024 में 500 रन

रजस्थान रॉयल्स ने अपने सलामी बल्लेबाज यशस्वी जयसवाल का विकेट पहले ओवर में ही खो दिया। राजस्थान रॉयल्स के एक करके विकेट गिर रहे थे। इस बीच रियान पराग (Riyan Parag) और रविचंद्र अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने पारी को संभालते हुए 50 रनों की पार्टनरसिप की जिसमे रविचंद्र अश्विन ने 19 बॉल में 3 चौके 1 छक्के की मदद से 28 रन की पारी खेली। रियान पराग ने 34 बॉल में 6 चौके की मदद से 48 रन की महत्तपूर्ण इनिंग खेली। और इसी के साथ रियान पराग (Riyan Parag) आईपीएल 2024 के सबसे अधिक स्कोर की लिस्ट में टॉप 5 में पहुंच गए है। रियान पराग (Riyan Parag) ने इस सीजन आईपीएल 2024 में 531 रन बनाकर सबसे अधिक रन बनाने की लिस्ट में 5 नंबर पर पहुंच गए है।

इसे भी पढ़े.… 

1. Rohit Sharma लेंगे टी 20 फॉर्मेट से सन्यास, इस दिग्गज खिलाडी को बनाया जाएगा कप्तान

2. DC vs LSG: Tristan Stubbs की बल्लेबाज़ी बल्लेबाजी और Ishant Sharma की गेंदबाजी के आगे नदमस्तक हुई केएल राहुल की टीम, दोनो टीम प्लेऑफ से बाहर

3. भारतीय क्रिकेट टीम का कोच बनेंगे Justin Langer ने, Rahul Dravid के बाद कोन होगा अगला कोच “BCCI”

4. IPL 2024 Points Table: बारिश ने गुजरात टाइटन्स को प्लेऑफ से किया बाहर, फाइनल में KKR का सामना RR से होगा 

 

Exit mobile version