अयोध्या टाइम्स 🚩🚩

DC vs LSG: Tristan Stubbs की बल्लेबाज़ी बल्लेबाजी और Ishant Sharma की गेंदबाजी के आगे नदमस्तक हुई केएल राहुल की टीम, दोनो टीम प्लेऑफ से बाहर

DC vs LSG: 14 मई को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स बनाम लखनऊ सुपर जायंट्स (DC vs LSG) के बीच आईपीएल 2024 सीजन का 64वा मुकाबला खेला गया। जिसमे केएल राहुल (KL Rahul) ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने का फ़ैसला किया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी दिल्ली कैपियल्स (Delhi capitals) ने कप्तान ऋषभ पंत, अभिषेक पारेल और ट्रिस्टन स्टब्स की शानदार पारी की मदद से अपने निर्धारित 20 ओवर की पारी में 4 विकेट के नुकसान पर 208 रन बनाए। 209 रानो के लक्ष्य का पीछा करने उतरी लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super jayants) ने पहले ओवर में ही कप्तान केएल राहुल का विकेट खो दिया। लखनऊ सुपर जायंट्स ने पावरप्ले में ही अपने 4 चार सलामी बल्लेबाजों का विकेट खो दिया था। लेकिन उसके बाद टीम के उपकप्तान निकोलस पूरन (Nicholas Pooran) और अरशद खान (Arshad Khan) टीम को संभालने का काम किया। लेकिन टीम को जीत नहीं दिला पाए। LSG ने अपनी पारी के निर्धारित 20 ओवर में मात्र 189 रन ही बना पाए। और दिल्ली कैपिटल्स (DC ) ने लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) को 19 रानो से हरा दिया।

DC जीतकर और LSG  हारकर प्लेऑफ से बाहर

14 मई को दिल्ली कैपिटल्स बनाम लखनऊ सुपर जायंट्स (DC vs LSG) खेले गए मुकाबला दिल्ली कैपिटल का आईपीएल 2024 सीजन का अखरी मुकाबला था। इस सीजन में DC काफी अंतराल से मुकाबा जीतती तो प्लेऑफ में पहुंचने की संभावना थी। और लखनऊ सुपर जायंट्स यह मुकाबला जीत जाती तो प्लेऑफ की रेस में बनी रहती। लेकिन LSG हारकर और DC जीतकर प्लेऑफ से बाहर हो चुकी है।

Tristan Stubbs ने शानदार पारी खेली

LSG के खिलाफ स्टाब्स ने 25 गेंद में 228 की स्ट्राइक रेट से 3 चौके और 4 छक्के की मदद से 53 रानो की शानदार पारी खेली। मैच के बाद स्टब्स ने कहा कि मैंने कभी भी इतने बड़े क्राउड के सामने मैच नहीं खेला है साउथ अफ्रीका से बिलॉन्ग करने वाले 23 वर्षीय  (Tristan Stubbs) ने कहा जब बल्लेबाजी करने आए तो डीसी का स्कोर 11.1 ओवर में 111/ 3 था। जिसके बाद कप्तान पंत के साथ 31 गेंद में 47 की साझेदारी हुई। कप्तान 23 गेंद में 5 चौके की मदद से 33 रन बनाकर आउट हो गए। ट्रिस्टन स्टब्स (Tristan Stubbs) ने कहा मैं आते ही मोमेंटम सेट नहीं करना चाहता था। मैं हमेशा मानता हु कि यदि मैं पहले सेट होने के लिए खुद को टाइम दूंगा तो बाद में उसकी भरपाई कर लूंगा।

Ishant Sharma ने किया प्रदर्शन

इंपैक्ट प्लेयर के तौर पर आए इशांत शर्मा (Ishant Sharma) ने एक बार फिर अपनी बॉलिंग से लाजवाब प्रदर्शन किया। इशांत शर्मा ने आज अपने स्पेल के पहले ही ओवर में LSG के कप्तान केएल राहुल को चलता किया। कप्तान के साथ साथ इफांत शर्मा ने केएल राहुल, क्वेंटन डी कॉक और दीपक हुड्डा को पावरप्ले में ही चलता किया। इशांत शर्मा ने अपने 4 ओवर के स्पेल में मात्र 34 रन देकर 3 महत्पूर्ण विकेट भी चटकाए जिस वजह से टीम को हार का सामना करना पड़ा। हलाकी निकेल्स पूरन (Nicholas Pooran) और अरशद खान (Arshad Khan) ने अच्छी पारी खेली लेकिन टीम को जीत नहीं दिला पाए।

Nicholas Pooran और Arshad Khan भी टीम को जीत नहीं दिला पाए

जिस समय लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के एक एक करके विकेट गिर रहे थे उस समय एलएसजी के उपकप्तान निकोलस पूरन (Nicholas Pooran) ने पारी को संभालते हुए 27 गेंद में 225.93 की स्ट्राइक रेट से 6 छक्के और 4 चौके मदद से 61रानो की महत्पूर्ण पारी खेली। लेकिन उनके ऑउट होने के बाद फिर विकेट गिरना शुरू हो गए। फिर अरशद खान (Arshad Khan) ने टीम की पारी को संभालते हुए 33 बॉल में 5 छक्के और 3 चौके की मदद से नाबाद 58 रानो की पारी खेली। लेकिन फिर भी लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) को दिल्ली कैपिटल्स से हार का सामना करना पड़ा।

इसे भी पढ़ें… 

भारतीय क्रिकेट टीम का कोच बनेंगे Justin Langer ने, Rahul Dravid के बाद कोन होगा अगला कोच “BCCI”

IPL 2024 Points Table: बारिश ने गुजरात टाइटन्स को प्लेऑफ से किया बाहर, फाइनल में KKR का सामना RR से होगा 

RCB प्लेऑफ से एक कदम दूर, DC के खिलाफ सीजन की लगातार पांचवीं जीत मिली, इससे पहले चार बार पार किया किया ये अकड़ा

RCB ने लगातार 5वा मुक़ाबला जीता, प्लेऑफ में करेगी क्वालीफाई, अगला मुकाबला CSK से

 

Exit mobile version