RCB प्लेऑफ से एक कदम दूर, DC के खिलाफ सीजन की लगातार पांचवीं जीत मिली, इससे पहले चार बार पार किया किया ये अकड़ा

IPL 2024 Points Table: रविवार 12 मई को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर बनाम दिल्ली कैपिटल्स (RCB vs DC) के बीच एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेलें गए मुकाबले मे आरसीबी ने डीसी को 47 रानो से शिकस्त दे दी है। ये आरसीबी की इस सीजन की लगातार पांचवीं जीत हैं। इससे पहले आरसीबी ऐसा चार बार कर चुकी है और चारो बार प्ले ऑफ में पहुंची है इसलिए आरसीबी के फैंस की अब ये उम्मीद बढ़ गई की आरसीबी प्लेऑफ में क्वालीफाई कर पायेगी।

नोट: RCB प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कैसे करेगी और इससे इसने कब कब लगातार पांच या उससे अधिक मुकाबले जीते है जानने के लिए पूरा लेख पढ़े।

IPL 2024 में लगातार पांचवा मैच जीतने वाली टीम बनी RCB

IPL के इतिहास में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने जब भी लगातर पांच या उससे ज्यादा मुकाबलों जीती है तो वो हर बार फाइनल तक भी पहुंची है। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने दिल्ली कैपिटल्स को 47 रानो से हराकर IPL 2024 में लगातार पांच जीत हासिल कर ली हैं। इसी के साथ RCB इस सीजन में लगातार पांच मैच जीतने वाली पहली टीम बन गई है। दिल्ली से मिली जीत के बाद RCB का फाइनल खेलने की उम्मीद और अधिक बढ़ गई हैं। लगातर पांच जीत के बाद IPL 2024 points table देख कर ऐसा लगता है कि RCB फाइनल मुकाबला खेलेंगी। हलाकि अभी प्लेऑफ से बाहर है लेकिन फिर भी फाइनल में पहुंचने की उम्मीद बनी हुई है। क्योंकि इससे पहने भी आरसीबी लगातार पांच मुकाबले जीतने के बाद फाइनल खेली है और रनरअप टीम रही है।

लगातर 7 मुकाबला जीती हैं RCB

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर प्लेऑफ के दौड़ में बनी हुई हैं RCB ने IPL 2024 के 62वे मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स को 47 रानो से हराकर प्वाइंट टेबल में 5 स्थान पर पहुंच गई हैं हलाकि प्लेऑफ में क्वालीफाई से अभी एक कदम दूर है। लेकिन प्लेऑफ के रेस में बनी हुई हैं। RCB की आईपीएल के इतिहास में ये चौथी बार है जब एक सीजन में लगातार पांच मुकाबले या उससे अधिक भी जीत चुकी है। RCB ने इससे पहले 2009 और 2016 में लगातार पांच मैच और साल 2011 में 7 मैच जीत चुकी है। और यह भी दिलचस्प है कि तीनों बार RCB फाइनल में पहुंची है। यानी की जब जब RCB ने पांच या उससे अधिक मुकाबले IPL के एक सीजन में जीते है तो वो फाइनल में पहुंची है। हलाकि टीम अभी तक एक भी खिताब अपने नाम नही कर पाई हैं। तीनो बार रनरअप टीम बनी है। RCB इस बार फिर लगातार पांच मुकाबले जीत चुकी है अब ये देखना है कि RCB फाइनल में पहुंच कर खिताब अपने नाम कर पाती हैं।

क्वालिफाई के लिए RCB की लड़ाई CSK से

RCB को इस बार प्लेऑफ में पहुंचना थोड़ा मुस्किल है आरसीबी उस स्थिती में प्लेऑफ में पहुंच सकती है। जब दिल्ली कैपिटल और मुम्बई इंडियंस दोनो लखनऊ सुपर जायंट्स को हरा दे या फिर LSG के जीत का अंतराल काफी कम हो इतना ही नहीं गुजरात टाइटन्स अपने दोनो आखिरी मैच हार जाए या फिर काम अंतराल से जीते फिर 18 मई को चेन्नई सुपरकिंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर आमने सामने होंगी तो वो एक तरह से नॉकआउट मैच हो जायेगा , मगर आरसीबी को चेन्नई के खिलाफ 18 रन से जीत या फिर 18.1 ओवर में मैच खत्म करना होगा तभी वो चेन्नई के नेट रन रेट को पछाड़कर प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई कर सकती हैं क्योंकि अभी चेन्नई सुपरकिंग्स 13 मुकाबले में 7 जीत 14 प्वाइंट है और उसका नेट रन रेट +0.528 का हैं। जबकि आरसीबी को 13 मुकबले में 6 जीत और 12 प्वाइंट ही मिले हैं। और नेट रन रेट भी +0.387 का है। इसीलिए प्लेऑफ में क्वालिफाई के लिए CSK को बड़े अंतराल से हराना होगा।

इसे भी पढ़े…

महेन्द्र सिंह धोनी (MS Dhoni) ने नही लिया अवार्ड, बनाना चाहते थे IPL का मजाक, कप्तान Rituraj gayakwad ने कलेक्ट किया अवार्ड

कौन होगा टी 20 विश्व कप में इंडियन टीम का कोच, Rahul Dravid का कार्यकाल हो रहा समाप्त

Shubman Gill और साई सुदर्शन ने जड़ा सतक, GT से मिली हार, ट्रोल हुए MS Dhoni

 

Leave a Comment