MS Dhoni: माही के फैंस ने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ हुए मैच में ऐसा शोर मचाया कि कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाड़ी आंद्रे रसल को अपने कान बन्द कर लिया।
चेपाक स्टेडियम में MS Dhoni (माही)के फैंस की दिवानगी
The Goosebumps entry in IPL history.
– MS Dhoni, the face of IPL. 🦁pic.twitter.com/7nxy7Kdhpn
— Johns. (@CricCrazyJohns) April 8, 2024
MS Dhoni (माही)के कई फैंस पूरे साल आईपीएल का इन्तजार सिर्फ इसलिए करते हैं कि आईपीएल में महेंद्र सिंह धोनी की बैटिंग देखने को मिलेंगी। माही के फैंस माही को बैटिंग करते हुए देखने के लिए हमेशा बेताब रहते हैं और जैसे ही माही की बैटिंग आती हैं माही को बल्ला लेकर स्टेडियम में आते हैं स्टेडियम का माहौल हो बदल जाता हैं। ऐसा लगता है कि भारत सभी क्रिकेटर स्टेडियम में आ गए हों। ऐसा ही 8 अप्रैल को कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ हुए मैच में देखने को मिला। ऐसा लग रहा था कि चेपाक स्टेडियम चेन्नई सुपरकिंग्स का होम ग्राउंड हैं। माही जब बैटिंग के लिए बल्ला लेकर आ रहे थे फैंस के शोर से पूरा स्टेडियम गूंज रहा था। कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाड़ी आंद्रे रसल का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिससे अंदाजा लगाया जा सकता है की उस समय स्टेडियम में कितना शोर था कि आंद्रे रसल की कान बन्द करने पड़े।
चेन्नई सुपरकिंग्स ने केकेआर को हराया
आईपीएल 2024 का 22 वा मैच जो चेन्नई सुपरकिंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच चेपाक स्टेडियम में खेला गया। जिसमे चेन्नई सुपरकिंग्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी। पहले बैटिंग करते हुए केकेआर ने 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 137 रन बनाए। चेन्नई सुपरकिंग्स ने 138 रन का पीछा करते हुए कप्तान ऋतुराज गायकवाड ने 58बॉल में 67 रन की शानदार अर्धशतकीय पारी खेली। जिसके चलते चेन्नई सुपरकिंग्स ने 17.4 ओवर में 141 रन बनाकर 7 विकेट से मुकाबला जीत लिया।
केकेआर की आईपीएल 2024 की पहली हार
इस सीजन केकेआर ने तीन मैच जीतने के बाद 4था मैच सीएसके के साथ चेपाक स्टेडियम में खेला जिसमें सीएसके को शानदार जीत मिली और कोलकाता नाइट राइडर्स को सीजन की पहली हार मिली। जिसके चलते प्वाइंट टेबल में भी बड़ा बदलाव आया है.
प्वाइंट टेबल में टॉप 4 टीम
अभी तक सीजन 2024 के सभी मैच जीतने वाली टीम राजस्थान रॉयल्स 8 प्वाइंट और +1.120 के नेट रन रेट के साथ पहले नंबर पर मौजूद हैं। इसके बाद दूसरे नम्बर पर कोलकाता नाइट राइडर्स 6 प्वाइंट और+1.528 के नेट रन रेट के साथ दूसरे स्थान पर है। एलएसजी भी चार मैच में से तीन जीतकर 6 प्वाइंट और 0.775 के नेट रन रेट के साथ तीसरे स्थान पर है वही सीएसके पांच मैच में से 2 हारने के बाद 6 प्वाइंट और 0.666 नेट रन रेट के साथ चौथे स्थान पर पहुंच गई हैं.