KKR vs PBK | पंजाब किंग्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स को 8 विकेट से हराया  | पंजाब किंग्स ने आईपीएल में  नया रिकॉर्ड बना |

कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम पंजाब किंग्स का मैच शुक्रवार को कोलकाता के ईडन गार्डन में खेला गया। जिसमें बहुत सारे पुराने रिकॉर्ड टूटे और नए रिकॉर्ड बने हैं। पंजाब किंग्स ने टॉस जीतकर बॉलिंग चुनी कोलकाता नाइट राइडर्स ने 261/6 बनाया।

कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम पंजाब किंग्स आईपीएल 2024

शुक्रवार, 26 अप्रैल 2024 को कोलकाता के ईडन गार्डन में कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम पंजाब किंग्स मैच में पंजाब किंग्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स को 8 विकेट से हराकर आईपीएल के इतिहास का सबसे अधिक 262 रन चेज किया है.

आईपीएल के इतिहास में एक दिन में सबसे अधिक छक्के 42

26 अप्रैल 2024 को कोलकाता के ईडन गार्डन में कोलकाता नाइट राइडर्स और पंजाब किंग्स के बीच हुए मुकाबले में आईपीएल में एक दिन में सबसे अधिक छक्के लगाने का नया रिकॉर्ड बन गया जो पहले 38 था अब बढ़कर 42 हो गया हैं। केकेआर बनाम पीबीकेएस के बीच खेले गए मुकाबले में पहले केकेआर ने 18 छक्के लगाए। बाद में बैटिंग करते हुए पीबीकेएस ने 24 छक्के लगा कर नया रिकॉर्ड बना दिया।

पंजाब किंग्स को जीत दिलाने में अहम योगदान रहा जॉनी बैरेस्टो का

जॉनी बेयरस्टो ने ने 108 रानो की बहुमूल्य पारी खेलकर नाबाद रहे जिसमें 8 चौके और 9 चक्के सामिल थे। जॉनी बेयरस्टो ने 108 रन बनने के लिए मात्र 48 गेंदों का सामना किया । इस पारी में बैरेस्टों का स्ट्राइक रेट 225 का था ।

कोलकाता नाइट राइडर्स ने पंजाब किंग्स को 262 का लक्ष्य दिया।

कोलकाता नाइट राइडर्स ने पहले बैटिंग करते हुए 261/6 बनाया। जिसमें ओपनिंग के तौर पर आए पी. सॉल्ट और सुनील नारायण के 10.2 ओवर में 138 रानो की पाटनर सिप रही। सुनील नारायण ने 32 गेंदों में 71 रनों की महत्तपूर्ण पारी खेली जिसमें 9 चौके और 4 छक्के सामिल थे। दूसरा विकेट 12.3 ओवर में 163 पर पी. सॉल्ट का गिरता है। पी. सॉल्ट ने भी 37 गेंदों में 75 रनों की महत्पूर्ण पारी खेली जिसमें 6 चौके और 6 छक्के सामिल थे इनका भी स्ट्राइक रेट 202 का था। वी. आयर ने 23 बॉल में 39 रन आंद्रे रसल 12 बॉल में 24 रन एस. आयर ने 10 बॉल में 28 रन रिंकू सिंह 4 बॉल में 5 रन आर. सिंह 3 बॉल में 6 रन बनाकर नाबाद रहे। केकेआर ने 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 261 रन बनाकर पीबीकेएस को 262 रन का लक्ष्य दिया।

पंजाब किंग्स ने आईपीएल इतिहास का सबसे अधिक 262 रन चेज किया।

पंजाब किंग्स 262 रन के लक्ष्य पीछा करने उतरी 5.6 ओवर में 93 रन पर 1 विकेट पी. सिंह के रूप में गिरता है जिसमें पी. सिंह 20 बॉल में 54 रन बनाते हैं जिसमे 4 चौके और 5 छक्के सामिल होते हैं। दूसरा विकेट आर. रोसो का 12.3 ओवर में 178 पर गिरता है आर. रोसो ने 16 बॉल में 26 रन बनाया जिसमें 1 चौका और 2 छक्के सामिल थे।

शशांक सिंह ने 68 रन की महत्तपूर्ण विनिंग पारी खेली ।

पंजाब किंग्स के बिस्फोटक बल्लेबाज शशांक सिंह फिर से अपना जलवा दिखाया है। पंजाब किंग्स का 2 विकेट गिरने के बाद 4th नम्बर पर करने आए शशांक सिंह ने महज 28 बॉल में 68 रन की महत्तपूर्ण इनिंग खेली जिसमें उनका स्ट्राइक रेट 242 का था।  शशांक सिंह ने 8 गगनचुम्मी छक्के और 2 चौके लगाने के लिए मात्र 28 गेंदों का सामना करके 68 पर नाबाद रहे ।

Leave a Comment