IPL 2024 Points Table: RCB का धर्मशाला में पंजाब के खिलाफ खेले गए मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 60 रानो से मिली जीत के बाद पंजाब किंग्स प्लेऑफ से बाहर हो गई है। साथ ही आरसीबी अभी भी प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर सकती हैं। और विराट कोहली की टीम CSK समेत अन्य दो टीमों के लिए भी खतरा बन गई हैं।
नोट: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर CSK और अन्य टीमों के लिए खतरा कैसे बन सकती हैं जानने के लिए लेख को पूरा पढ़े।
RCB,CSK समेत किन 2 टीमों के लिए बनी खतरा
RCB को पंजाब किंग्स से 60 रानो से मिली जीत के बाद रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर IPL 2024 Points Table में 10 प्वॉइंट के साथ सातवे स्थान पर पहुंच गई हैं। इस टीम ने IPL 2024 सीजन में अभी तक 12 मुकाबले खेलें है और 2 अभी खेलने है RCB ने 12 मुकाबले में से 5 जीते है और 7 हरे है । अगर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर होने वाले दोनो मुकाबले भी जीत जाती है तो प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर सकती हैं।आरसीबी की इस जीत के बाद CSK के साथ साथ LSG और DC के लिए मुसीबते बढ़ गई हैं। अभी CSK को तीन जबकि LSG और DC को 2–2 मुकाबले खेलने है। यदि ये टीमें अपने सभी सभी मुकाबले नही जीत पाती हैं और RCB अपने बचे हुए सभी मुकाबले आज की तरह ही बड़े अन्तराल से जीत जाती हैं तो प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर सकती हैं।
ये टीम प्लेऑफ से हो चुकी बाहर
इस समय अगर IPL 2024 Points Table पर नजर डाले तो दो ऐसी टीम है जो प्लेऑफ से बाहर हो चुकी हैं। जिसमे पहली टीम है मुम्बई इंडियंस इस सीजन हार्दिक पांड्या की कप्तानी में मुम्बई इंडियंस का प्रदर्शन बहुत ही खराब रहा हैं। एमआई ने अभी तक 12 मुकाबले खेले हैं जिसमे से मात्र 4 मुकाबले ही जीत पाई हैं अभी MI के 2 और मुकाबले बचे हैं अगर मुम्बई इंडियंस इन दोनो मुकाबले को भी जीत जाती हैं तो इसके सिर्फ 12 प्वॉइंट ही होगें जिससे प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करना सम्भव नही है। और पंजाब किंग्स ने भी 12 मुकाबले में सिर्फ 4 मुकाबले जीते हैं इसीलिए लिए ये भी प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई नही कर सकती।
Points Table में टॉप 4 टीम
अभी तक IPL 2024 Points Table के टॉप 4 में ये चार टीम बिराजमान हैं जिसमें से कोलकाता नाइट राइडर्स 16 प्वॉइंट के साथ पहले स्थान पर हैं वही राजस्थान रॉयल्स भी 16 प्वॉइंट के साथ दूसरे स्थान पर हैं। तीसरे स्थान पर 14 प्वॉइंट के साथ हैदराबाद और चेन्नई सुपरकिंग्स 12 प्वॉइंट के चौथे स्थान पर मौजूद हैं। अन्य टीम भी क्वालीफाई होने के लिए बनी हुई हैं अब देखना होगा की कौन कौन सी टीम प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करती हैं और फाइनल मुकाबला किसके किसके बीच खेला जाता हैं अब आने वाले मुकाबले दिलचस्प होने वाले हैं।
इसे भी पढ़े…
क्यों हैं SRH के खिलाड़ी अब्दुल समद (Abdul Samad) चर्चे में, भारत छोड़ जापान से खेलने का किया फैसला
RR के खिलाफ DC को मिली जीत, कप्तान ऋषभ पंत(Rishabh Pant)ने इस खिलाडी की जमकर की तारिफ