IND vs CAN: टी20 वर्ल्ड कप 2024 का 33वा मुकाबला भारत बनाम कनाडा (IND vs CAN) के बीच 15 जून को फ्लोरिडा के मैदान पर खेला जाना था। लेकिन बारिश के कारण फ्लोरिडा के मैदान की कंडीसन इतनी खराब थी की मैनेजमेंट द्वारा मुकाबले को रद करना पड़ा। जिसके बाद ग्रुप-A से टीम इंडिया 4 मुकाबले में 3 जीत और 1 रद होने से ग्रुप को टॉप करके सुपर 8 में पहुंच गई हैं।
बारिश के कारण रद हुआ मुकाबला
भारतीय टीम का कनाडा (IND vs CAN) के साथ होने वाल मुकाबला फ्लोरिडा में होने वाल था लेकिन ग्राउन की आउट फिल्ड खराब होने के कारण मैनेजमेंट को मैच रद करना पड़ा। अब भारतीय टीम का अगला मुकाबला 20 जून को अफगानिस्तान के खिलाफ बारबाडोस के मैदान पर खेला जाना है। अफगानिस्तान के खिलाफ यह टीम इंडिया का सुपर 8 में पहुंचने के बाद पहला मुकाबला होगा। ऐसे में टीम इंडिया के लिए यह मुकाबला काफी अहम होगा। भारतीय टीम इस मुकाबले को जीतकर सुपर 8 में अपने अभियान की शुरआत करना चाहेगी। इसीलिए कप्तान रोहित शर्मा ने सुपर 8 में पहुंचते ही टीम के प्लेइंग इलेवन में बदलाव कर सकते है।
सुपर 8 में भारतीय टीम का पहला मुकाबला होगा अफगानिस्तान से
टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारतीय टीम अपने चार मुकाबले में से लगातार 3 मुकाबला जीतकर और एक मुकाबले के बाद सुपर 8 के लिए क्वालीफाई कर लिया हैं। भारतीय टीम का सुपर 8 में पहला मुकाबला अफगानिस्तान से 20 मई को खेला जाएगा। अफगानिस्तान के खिलाफ कप्तान रोहित शर्मा टीम के प्लेइंग इलेवन में बदलाव कर सकते है। जिन खिलाड़ियों को अमेरिका में खेले गए ग्रुप स्टेज मुकाबले में मौका नहीं मिला उन्हे रोहित शर्मा प्लेइंग इलेवन में शामिल कर सकते है। क्योंकि अमेरिका की पिच पर स्पिन को मदद नहीं मिल रही थी लेकिन वेस्टइंडीज की पिच पर स्पिन को मदद मिलेगी इसीलिए स्पिन गेंदबाज कुलदीप यादव को टीम के प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जा सकता है।
17 साल से है टीम को वर्ल्ड कप जीतने की आस
भारतीय टीम को 17 साल हो गए हैं टी20 वर्ल्ड कप जीते हुए इसीलिए भारतीय टीम मैनेजमेंट और कप्तान रोहित शर्मा किसी भी हाल में ट्रॉफी को जितने का प्रयास करेंगे। भारतीय टीम ने 2007 में महेन्द्र सिंह धोनी की कप्तानी में वर्ल्ड कप का खिताब जीता था तब से टीम वर्ल्ड कप जीतने के लिए तरस रही है। 2023 के वनडे विश्व कप में फाइनल में ऑस्ट्रेलिया से हार मिली है। इसीलिए भारतीय टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़ और कप्तान रोहित शर्मा फॉर्म में चल रहे खिलाड़ियों को टीम के प्लेइंग इलेवन में मौका देंगे। टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़ के कार्यकाल का आखिरी साल है इसीलिए वो हर हाल में टीम टीम को चैंपियन बनाने का प्रयास करेंगे।
अफगानिस्तान के खिलाफ संभावित प्लेइंग इलेवन
रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेट कीपर), सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह
इसे भी पढ़ें.…
1. शुभमन गिल ने भारतीय टीम को छोड़ने का किया फैसला, अब अमेरिका के लिए खेलेंगे इंटरनेशनल क्रिकेट
4. टी20 वर्ल्ड कप की सबसे बड़ी जीत इंग्लैंड ने किया अपने नाम | 101 बॉल शेष रहते ही मुकाबला जीत लिया।