CSK vs PBKS Highlights: 5 मई को धर्मशाला में खेला गया चेन्नई सुपरकिंग्स बनाम पंजाब किंग्स के बीच मुकाबले को चेन्नई सुपरकिंग्स ने 28 रानो से जीत लिया। महेन्द्र सिंह धोनी (mahi) ने जितेश शर्म का कैच पकड़कर अपना 150 कैच पूरा कर लिया है जो आईपीएल में सबसे अधिक हैं।
पंजाब किंग्स को अपने होम ग्राउंड पर मिली बड़ी हार
पंजाब किंग्स के अपने होम ग्राउंड में चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ हो रहे मैच में पंजाब किंग्स टॉस जीतकर सीएसके को बैटिंग के लिए आमंत्रित करती हैं। पहले बैटिंग करने उतरी सीएसके बल्ले से कुछ खास नहीं कर पाती हैं। पंजाब किंग्स के बॉलर राहुल चहर, हर्षल पटेल और अर्शदीप सिंह ने तीन तीन विकेट चटकाए। जिससे चेन्नई सुपरकिंग्स 20 ओवर में 167 का स्कोर ही खड़ा कर पाई।
हर्षल पटेल ने माही को पहली बॉल पर आउट किया
धर्मशाला में पंजाब किंग्स के खिलाफ हो रहे मैच में चेन्नई सुपरकिंग्स पंजाब किंग्स के बॉलर के सामने संघर्ष कर रही थी। लगातार विकेट गिर रहे थे। 19वा ओवर लेकर आए हर्षल पटेल अपनी चौथी बॉल पर शार्दुल ठाकुर को ऑउट उसके बाद बैटिंग करने थाला माही को भी पहली बॉल पर ही क्लीन बोल्ड कर दिया। जिससे सीएसके ने 20 ओवर में 9 विकेट गवाकर 167 रन ही बना पाई। लेकिन 167 रन का पीछा करने उतरी पंजाब किंग्स को 20 ओवर में 139 रन ही बनाने दिए और मुकाबला जीत लिया।
पंजाब किंग्स ने दूसरे ओवर में ही अपने दो महत्पूर्ण विकेट खो दिए
सीएसके के 167 के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पंजाब किंग्स ने दूसरे ओवर में ही अपने 2 महत्पूर्ण विकेट जॉनी बेयरस्टो और आर रोसो के रूप में खो दिए। पंजाब किंग्स की तरफ से अपने स्पेल का दूसरा ओवर लेकर आए तुषार देशपांडे ने ओवर की बॉल पर जॉनी बेयरस्टो को ऑउट कर दिया और फिर ओवर की आखरी बॉल पर नए बल्केबाज के रूप में आएं आर रोस्सो को भी चलता किया।
रवींद्र जडेजा ने बॉलिंग और बैटिंग में लाज़वाब प्रदर्शन किया
चेन्नई सुपरकिंग्स की तरफ से ऑलराउंडर के तौर पर खेल रहे सर रवींद्र जडेजा ने पहले बैटिंग और फिर। बॉलिंग में लाज़वाब प्रदर्शन किया। जब एक एक करके सीएसके का विकेट गिर रहा था तो पारी को सम्हालते हुए जडेजा ने सबसे अधिक 26 बॉल में 42 रन की पारी खेली जिसमें 3 चौके और 2 छक्के शामिल थे। बाद में बॉलिंग करते हुए रवींद्र जडेजा ने अपने 4 ओवर के स्पेल में मात्र 20 रन देकर तीन महत्पूर्ण विकेट लिए। जिसमें इंपैक्ट प्लेयर के तौर पर ओपनिंग करने आए प्रभसिमरण सिंग, सैम करन औरआशुतोष शर्मा को चलता किया।
पंजाब किंग्स की तरफ से प्रभसिमरण ने सबसे अधिक 30 रन की पारी खेली
पंजाब किंग्स अपने होम ग्राउंड धर्मशाला में सीएसके के खिलाफ 167 रानो का पीछा करने उतरी जो 20 ओवर में मात्र 139 रन ही बना पाई 28 रन मुकाबला हार गई। जिसमे संघर्ष करती हुई पंजाब की तरफ से प्रभसिमरण सिंग ने सबसे अधिक 23 बॉल में 30 रन बनाए जिसमे 2 चौके और 2 छक्के शामिल हैं। पंजाब के बैट्समैन और कोई कुछ खास नहीं कर पाए। जॉनी बेयरस्टो 7(6), आर रोसो 0(3), शशांक सिंह 27(20), सैम करन 7(11), अशुतोष शर्मा 3(10), बरार 17(13), हर्षल पटेल 12(13), राहुल चहर 16(10), और बरार 17(13), कसिंगो राबड़ा 11(10) रन बनाकर नाबाद रहे।