आरसीबी बनाम सीएसके मैच में बारिश की संभावना | मैच रद होने से प्लेऑफ से बाहर होगी विराट कोहली की टीम

RCB vs CSK: IPL 2024 का प्लेऑफ से पहले सबसे बड़ा मुकाबला आरसीबी बनाम सीएसके के बीच 18 मई को खेला जाना है । यह मुकाबला बैंगलोर के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाना है। यह मुकाबला प्लेऑफ में क्वालीफाई करने दृष्टि से दोनो टीम के लिए महत्पूर्ण है।

दोनो टीमों के बीच ये नॉकआउट मुकाबला

आरसीबी बनाम सीएसके मुकाबला दोनो टीमों के लिए एक तरह से नॉकआउट मुकाबला है। क्योंकि जो भी टीम इस मुकाबले में जीत हासिल करेगी उस टीम को आईपीएल 2024 प्लेऑफ में क्वालीफाई करके सेमीफाइनल खेलने को मौका मिलेगा। सीएसके की टीम इस समय 7 मुकाबले जीतकर 14 प्वॉइंट के साथ चौथे स्थान पर हैं। जबकि आरसीबी आरसीबी 6 मुकाबले जीतकर 12 प्वाइंट के साथ 6वे स्थान पर है लेकिन रन रेट अच्छा होने और पिछले पांच मुकाबले में लगातार जीत हासिल करने की वजह से आरसीबी का प्लेऑफ में पहुंचने की संभावना अधिक हो रही है। अगर आरसीबी इस मुकाबले को 18 रन से या 18.1 ओवर में जीत लेती है तो प्लेऑफ में क्वालीफाई कर जायेगी। लेकिन अगर सीएसके इस मुकाबले को जीत लेती है तो सीएसके प्लेऑफ में क्वालीफाई कर जायेगी।

मैच में बारिश की सम्भाना किसे होगा फायदा

आरसीबी बनाम सीएसके मैच में लगातार बारिश की संभावना बनी हुई है। और इस वजह से आरसीबी के समर्थक बारिश न होने की दुआ कर रहे है क्योंकि अगर मैच बारिश की वजह से रद किया गया तो दोनो टीम को 1–1 प्वाइंट दिए जायेंगे। जिससे सीएसके को फायदा होगा क्योंकि सीएसके के अभी 14 अंक है 1 अंक के साथ प्लेऑफ में क्वालीफाई कर जायेगी लेकिन आरसीबी के अभी 12 अंक है और 1 अंक के साथ सिर्फ 13 अंक हो पाएंगे और आरसीबी प्लेऑफ से बाहर हो जायेगी।

RCB के पिछले 5 मुकाबले में प्रदर्शन 

RCB ने अपने पिछले मैचों में शानदार प्रदर्शन शानदार प्रदर्शन किया है। पिछले पांच मैचों में RCB को लगातार जीत मिलने की वजह से प्लेऑफ में पहुंचने की संभावना अधिक है। RCB को आईपीएल 2024 सीजन के 36वे मुकाबले में KKR के खिलाफ एक रन से मिली हार के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलूर ने शानदार वापसी की पहले सनराइजर्स हैदराबाद को 35 रानो से हराया फिर गुजरात टाइटन्स को दो बार एक बार  9 विकेट से 16 में ही 206 रन बनाकर जीत लिया। और दूसरी बार  4 विकेट से 13.4 ओवर में 152 रन बनाकर मुकाबला जीत लिया।  फिर पंजाब किंग्स को 60 रन से  और दिल्ली कैपिटल्स को 47 रन से शिकस्त दी। RCB के लगातार 5 मुकाबले में बड़े अंतराल से जितने के बाद यदि CSK से भी बड़े अंतराल से जीत जाती है तो प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर सकती है। RCB इससे पहले भी लगातार 5 मुकाबले जीतने के बाद प्लेऑफ में पहुंच चुकी है 

क्या विराट कोहली ने सन्याश की घोषणा की

विराट कोहली ने अपने संन्यास को लेकर भी बड़ा खुलासा कर दिया है। हाल ही में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के एक कार्यकर्म के दौरान जब विराट कोहली से पूछ की आप सन्यास कब ले रहे है उन्होंने कहा जब मैं सन्यास लूंगा उसके बाद कुछ समय के लिए सभी से दूर चला जाऊंगा किसी को नजर नहीं आऊंगा। इसीलिए मैं जब तक खेलता हूं अपना पूरा समय अपने खेल को ही देता हूं। आपको बता दे विराट कोहली अब 36 साल के हो गए है वो क्रिकेट के इतिहास में अनेकों महारथ हासिल कर चुके है

इसे भी पढ़े.…

1. आईपीएल 2024 प्वाइंट टेबल | बारिश के कारण बिना खेले प्लेऑफ से बाहर हुई विराट कोहली की टीम | चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए मुस्किले बढ़ी

2. Virat Kohli Retirement: को लेकर दिया बड़ा बयान | कब लेंगे संन्यास।

3. Riyan Parag IPL 2024: रियान पराग आइपीएल 2024 में पूरा किया 500 रन, Sam Curran ने जीता मुकाबला

4. Rohit Sharma लेंगे टी 20 फॉर्मेट से सन्यास, इस दिग्गज खिलाडी को बनाया जाएगा कप्तान

Leave a Comment