क्रिकेट न्यूज: विराट कोहली ने RCB के ड्रेसिंग रूम के एक वीडियो में क्रिश गेल से कहा काका, अगले साल टीम में वापस आ जाओ। बैटिंग करके डगआउट में एक बैठ जाना। इंपैक्ट प्लेयर को फील्डिंग नही करनी पड़ती है । दराशल शनिवार को IPL 2024 में RCB की टीम ने CSK को 27 रानो से हराकर प्लेऑफ में पहुंचने वाली चौथी टीम बन गई है। इस बीच बेंगलुरू के खेमे से पूर्व दिग्गज खिलाड़ी के रिटायरमेंट वापस लेने की खबर सामने आईं हैं। विराट कोहली ने 44 साल के विस्फोटक बल्लेबाज क्रिश गेल सन्यास वापस लेकर आरसीबी से खेलने के लिए आमंत्रित किया हैं। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा हैं।
विराट कोहली ने क्रिश गेल को जर्सी गिफ्ट किया
RCB ने CSK को हराकर प्लेऑफ में पहुंचने के बाद क्रिश गेल आरसीबी के ड्रेसिंग रूम में बधाई देने पहुंचे। जहा पर विराट कोहली ने क्रिश गेल को एक जर्सी गिफ्ट किया, जिस पर लिखा था “क्रिश काका के लिए प्रेम”। आरसीबी के प्लेऑफ में पहुंचने के बाद क्रिश गेल ने विराट कोहली से मुलाकात की ओर सोशल मीडिया पर लिखा, “लॉन्ग लिव द किंग ” “नथिंग बट रिस्पेक्ट एंड लव माय ब्रदर”। विराट कोहली ने आईपीएल 2024 में 14 परियों में 64.36 की एवरेज और 155.60 की स्ट्राइक रेट के साथ 708 रन बनाएं हैं। इस सीजन विराट कोहली के बल्ले से एक सतक और पांच अर्धशतक आए हैं।
क्रिश गेल ने विराट कोहली की टीम ट्रॉफी जीतेगी
विराट ने इस सीजन आईपीएल 2024 में 59 चौके और 36 छक्के लगाएं हैं। चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ खेले गए मुकाबले में 29 बॉल में 162.07 की स्ट्राइक रेट से 3 चौके और 4 छक्के की मदद से 47 रन की पारी खेली है। आरसीबी के 218/5 के जवाब में सीएसके 191/7 ही बना सकी और 27 रन से मैच हार गई। क्रिश गेल ने इस मुकाबले के बाद कहा यह सीजन विराट कोहली का है और ट्रॉफी भी वही जीतेंगे। विराट कोहली द्वारा गिफ्ट की गई जर्सी पर लिखा मैसेज बताता है कि दोनो खिलाड़ियों का रिश्ता बहुत खास है।
रिटायरमेंट वापस ले सकते हैं क्रिश गेल
आरसीबी के जीत के बाद यूनिवर्स बॉस कहे जाने वाले क्रिश गेल आरसीबी के ड्रेसिंग रूम मे खिलाड़ियों को बधाई देने के लिए पहुंचे। जहा पर वीडियो में मौजूदा ओपनर विराट कोहली और पूर्व ओपनर क्रिश गेल मस्ती करते हुए दिखे। इस बीच विराट कोहली ने क्रिश गेल को RCB की जर्सी गिफ्ट की और आरसीबी में वापसी करने की बात कह दी। वीडियो में विराट कोहली ने हस्ते हुए कहा की काका अगले साल टीम में वापसी करनी है इंपैक्ट प्लेयर नियम अभी चालू है। आपको फील्डिंग नही करनी पड़ेंगी। यह नियम आपके लिए ही डिजाइन किया गया है। क्रिश गेल का IPL में करियर काफी लंबा रहा है। 13 साल के कैरियर में उन्होंने कोलकाता नाइट राइडर्स, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और पंजाब किंग्स टीम के लिए खेला है। हलाकि अब क्रिश गेल आईपीएल से रिटायरमेंट ले चुके है।
क्रिश गेल का आईपीएल कैरियर शानदार रहा
क्रिश गेल ने आईपीएल में अपना आखिरी मैच मुम्बई इंडियंस के खिलाफ 2021 में खेला था। क्रिश गेल ने अपने आईपीएल कैरियर के 142 मैचों में 6 शतक और 31 अर्धशतक के दम पर 148 की स्ट्राइक रेट से 4965 रन बनाए हैं। गेल अब रिटायर खिलाड़ी की लीग खेलते है। लेकिन गेल ने आईपीएल और वर्ल्ड क्रिकेट में अपने बल्ले से जो परियां खेली हैं उसे भुलाया नहीं जा सकता है। विराट कोहली ने जिस तरह से क्रिश गेल को बुलाया उसे सुनकर गेल भी मुस्कुराने लगे। क्रिश गेल, एबी डिविलियर्स और विराट कोहली ने मैदान पर फैंस भरपूर इंटरटेन किया है। इन तीनों खिलाड़ियों को एक साथ खेलता देखना दिलचस्प होता हैं हलाकि एबी डिविलियर्स और क्रिश गेल ने सन्यास ले लिया है लेकीन विराट कोहली काका क्रिश गेल को मैदान पर खेलते देखना चाहते हैं।
इसे भी पढ़ें.…
1. आरसीबी ने सीएसके को आईपीएल 2024 से किया बाहर | ऋतुराज गायकवाड की टीम को मिली 27 रानो से हार
2. हार्दिक पांड्या आईपीएल 2025 से हुए बैन | बीसीसीआई ने की कार्यवाही लगाया 30 लाख का जुर्माना।