Virat Kohli: विराट कोहली पिछले कुछ दिनों से काफी चर्चा में थे उनकी स्ट्राईक रेट को लेकर। जबसे टी 20 वर्ल्ड कप टीम में उन्हें सामिल किया गया। उसके बाद से विराट कोहली के खेलने के तरीके और उनकी स्ट्राईक रेट पर काफी सवाल उठ रहे थे। जिसमें पूर्व क्रिकेटर सुनील गावस्कर भी सामिल थे। जिसका कोहली ने हंसते हुए जवाब दिया।
नोट: विराट कोहली ने अपनी स्ट्राइक रेट के बारे में जवाब देते हुए क्या कह हैं जानने के लिए पूरा लेख पढ़े।
अपनी स्ट्राइक रेट पर क्या बोले Virat Kohli
इंडिया के स्टार बल्लेबाज़ और RCB के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने एक बार फ़िर उनकी स्ट्राईक रेट पर सवाल उठाने वालो को मुंहतोड़ जवाब दिया है। आपको बता दें 9 मई को धर्मशाला में खेले पंजाब किंग्स के खिलाफ खेले गए मुकाबले की पहली पारी के बाद विराट कोहली ने बयान दिया है। हलाकि विराट कोहली ने कोई विवादित बयान नही दिया है । RCB पहले बैटिंग करते हुए 241 रन बनाती हैं जिसमे विराट कोहली ने 92 रन की पारी खेली। जिसके बाद विराट कोहली ने कहा मैं सिर्फ मैच को और डीप ले जाने की कोसिस कर रहा था मैं सोच रहा था यह 230 का टोटल अच्छा स्कोर होगा जो बनाने में हम सफल रहे। विराट कोहली हस्ते हुए कहते हैं स्ट्राईक रेट भी बनाए रखना भी हमारे लिए महत्त्वपूर्ण था।
कवेरप्पा पर क्या बोले Virat Kohli
पंजाब किंग्स की तरफ से अपना डेब्यू मैच खेल रहे कवेरप्पा पर विराट कोहली (Virat Kohli) ने कहा कि मैच में किसी का भी विश्लेषण करना बहुत मुश्किल हैं। जब कोई अपना पहला मैच खेल रहा होता है उसे कोई नही खेला होता है तो वह इससे बच जाता हैं। विराट कोहली ने कहा कवेरप्पा ने अपना तीन ओवर बहुत अच्छी लाइन और लेंथ से बॉलिंग की लेकिन जब वो आपने स्पेल का चौथा ओवर लेकर आए तो मुझे पता चल गया कि बोल स्विंग नही हो रही हैं और हम उनके पीछे पड़ गए। जिससे इनके लास्ट ओवर से सबसे ज्यादा रन आए हैं।
सतक से चुके Virat Kohli
आज धर्मशाला में पंजाब किंग्स के खिलाफ खेले गए मुकाबले में विराट कोहली ने 195.74 की स्ट्राईक रेट से विस्फोटक तरीके से बल्लेबाज़ी की है। कोहली आज फिर अपने सतक से मात्र 8 रन दूर रह गए। उन्होंने मात्र 47 गेंदों का सामना करते हुए 6 छक्के और 7 चौके की मदद से 92 रानो की पारी खेली हलाकि विराट कोहली का सतक नही पूरा हुआ। लेकिन कोहली की विस्फोटक पारी के चलते RCB पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 241 के अच्छे टोटल तक पहुंच पाई।
इसे भी पढ़ें.…
क्यों हैं SRH के खिलाड़ी अब्दुल समद (Abdul Samad) चर्चे में, भारत छोड़ जापान से खेलने का किया फैसला
RR के खिलाफ DC को मिली जीत, कप्तान ऋषभ पंत(Rishabh Pant)ने इस खिलाडी की जमकर की तारिफ
Rajasthan Royals को विवादित तरीके से मिली हार, नही पूरा हुआ Sanju Samson का सतक