अयोध्या टाइम्स 🚩🚩

टी20 वर्ल्ड कप 2024: राशिद खान की टीम पापुआ न्यू गिनी को हराकर सुपर 8 में पहुंची, ग्रुप-C से वेस्टइंडीज और अफगानिस्तान ने क्या क्वालिफाई

T20 World Cup 2024: टी20 वर्ल्ड कप 2024 के 29वे मुकाबले में अफगानिस्तान ने पापुआ न्यू गिनी को 7 विकेट से हरा कर राशिद खान की यह टीम ने सुपर 8 के लिए क्वालीफाई कर लिया है। अफ़गानिस्तान की इस जीत से न्यूजीलैंड को बड़ा झटका लगा है वह सुपर 8 की रेस से बाहर हो गई है।

AFG VS PNG: अफगानिस्तान बनाम पापुआ न्यू गिनी मुकाबले में अफगानिस्तान टीम ने टॉस जीतकर चेत्ररक्षण का फैसला किया। और उनका यह फैसला सही भी साबित हुआ। पापुआ न्यू गिनी की शुरआत अच्छी नहीं हुई उनके 5 सलामी बल्लेबाज 30 रन के स्कोर पर ही पवेलियन लौट गए लेकिन फिर विकेट कीपर बल्लेबाज किप्लिन डोरिगा के 27 रन की मदद से पापुआ न्यू गिनी 19.5 ओवर में 95 रन के स्कोर तक पहुंच पाई। मुकाबले में अफजल फारूखी ने सबसे ज्यादा 3 विकेट चकाए। अफगानिस्तान टीम ने 15.1 ओवर 3 विकेट खोकर मुकाबले को जीत लिया। और सुपर 8 में पहुंच गई।

नवीन उल हक अफगानिस्तान टीम के लिए 50 विकेट चटकने वाले चौथे गेंदबाज बन गए

इस मुकाबले में अफगानिस्तान के तेज गेंदबाज नवीन उल हक ने मात्र 2.5 ओवर गेंदबाजी की और 2 विकेट चटकने में कामयाब रहे। इन दो विकेट के साथ उन्होंने टी 20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 50 विकेट पूरा कर लिया है। अफगानिस्तान टीम के लिए 50 विकेट लेने वाले चौथे गेंदबाज बन गए हैं। नवीन उल हक ने 40 मुकाबले में यह उपलब्धि अपने नाम किया है। अफगानिस्तान टीम के लिए नवीन उल हक ज्यादा विकेट सिर्फ मुजीब उर रहमान (59), मोहम्मद नबी (95) और राशिद खान ने सबसे ज्यादा 142 विकेट चटकाया हैं।

इस टूर्नामेंट में फारूकी ने अबतक सबसे ज्यादा विकेट चटकाया

इस मुकाबले में फारुकी ने 4 ओवर में 16 रन देकर 3 महत्तवपूर्ण विकेट चटकाया। इसी के साथ फारुकी इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए है। उन्होंने अबतक इस टूर्नामेंट में 3 मुकाबला खेला है और 3.50 की इकोनॉमी से 12 विकेट चटकाया है। फारुकी ने इससे पहले के दो मुकाबले में एक में 5 और एक में 4 विकेट हासिल किया है। इस टूर्नामेंट में अब तक कोई भी गेंदबाज 10 विकेट लेने में कामयाब नही हो पाया है। लेकिन फारुकी ने सबसे ज्यादा 12 विकेट चटकाया हैं।

ग्रुप -C से वेस्टइंडीज और अफगानिस्तान ने सुपर 8 के लिए किया क्वालीफाई

टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए ग्रुप-C से वेस्टइंडीज और अफगानिस्तान क्रिक्रेट टीम ने सुपर 8 के लिए क्वालीफाई कर लिया है। वेस्टइंडीज ने इस टूर्नामेंट में अबतक 3 मुकाबला खेला है और तीनों में जीत मिली है। और साथ ही अफगानिस्तान ने भी तीन मुकाबले में जीत दर्ज कर लिया है। इसी के साथ दोनो टीमों ने 6-6 अंक के साथ सुपर 8 के लिए क्वालीफाई कर लिया है। और वही न्यूजीलैंड सुपर 8 की रेस से बाहर हो गई है। न्यूजीलैंड को शुरुआती दोनों मुकाबले में पहले अफगानिस्तान और फिर वेस्टइंडीज के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा। अभी इस टीम के 0 अंक है यदि ये अपने होने वाले दोनो मुकाबले में जीत जाती है तब भी उसके 4 अंक ही होंगे और सुपर 8 की रेस से बाहर हो जायेगी।

इसे भी पढ़े… 

1. T20 World Cup 2024: के सुपर 8 से पाकिस्तान टीम होगी बाहर, फ्लोरिडा में होने वाला मुकाबला होगा रद, लगी इमरजेंसी

2. भारत को अमेरिका के खिलाफ मैच में पेनाल्टी के 5 रन क्यों दिए गए, इस नियम के तहत पेनाल्टी लगने वाली पहली टीम बन गई

3. कामरान अकमल ने कहा पाकिस्तान क्रिकेट टीम को महिलाओं के साथ क्रिकेट खेलना चाहिए

4. टी 20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के सबसे कम मैच में 100 विकेट लेने वाले गेंदबाज हारिस रऊफ

 

Exit mobile version