अयोध्या टाइम्स 🚩🚩

RCB vs GT | रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने गुजरात टायटंस को 9 विकट से हाराया | विल जैक ने खेली सतकीय पारी

King Kohli and will jaick

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर बनाम गुजरात टाइटन 45 वा मैच में आरसीबी ने जीटी को 9 विकेट से हराकर मुकाबला जीत लिया हैं। आरसीबी के विस्फोटक बल्लेबाज विराट कोहली और विल जैक ने मैच विनिंग पारी खेली हैं।

 

आरसीबी बनाम जीटी 45 मैच हाईलाइट।

आरसीबी बनाम जीटी के बीच नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया आइपीएल का 45वा मैच में आरसीबी ने टॉस जीतकर बॉलिंग का फैसला करती हैं। पहले बैटिंग करते हुए जीटी ने 20 ओवर में 200 रन बनाया। जिसमें एस सुदर्शन ने 49 गेंदों में 8 चौके और 4 छक्के की मदद से 84 रन बनाए जबकि एस खान ने 30 बॉल में 3 चौके और 5 गगनचुमी छक्के की मदद से 58 रन की पारी खेली। जिसके चलते जीटी 200 तक पहुंच पाई। बाद में 201 रन चेज करने उतरी आरसीबी ने मात्र 16 ओवर में 206/1 बनाकर जीत लिया। विल जैक ने 41गेंद में 243.90 की स्ट्राईक रेट से 100 रन विनिंग पारी खेली। विराट कोहली ने भी 44 बॉल में 77 रन बनाए।

जीतने के बाद आरसीबी के कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने क्या कहा।

RCB के कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने GT को 9 विकेट से हराने के बाद कहा, मुझे नहीं लगता था की हम 16 ओवर में ही जीत जायेंगे। विराट कोहली और विल जैक के बीच दूसरे विकेट के लिए 74 गेंद में 166 रन की अटूट साझेदारी हुईं। विराट कोहली 44 गेंद में 159.09 की स्ट्राईक रेट से 70 बनाकर नाबाद रहे। विल जैक ने 41 गेंद में 243.9 की स्ट्राईक रेट के साथ 5 चौके और 10 गगन चुम्मी छक्के की मदद से 100 रन जड़े। डु प्लेसिस ने कहा कि यह विकेट बल्लेबाज के काफी अनुकूल था। जब हमारे सामने GT ने 200/3 बनाए, तब हमे लगा कि हम इस लक्ष का पीछा कर सकते हैं। इसके बाद फाफ ने मुस्कुराते हुए कहा कि यह नहीं मालूम था की 16 ओवर में ही लक्ष हासिल कर लेंगे। मुझे लगता है कि हमने बल्लेबाज़ी और गेंदबाजी में अच्छा खासा प्रोग्रेस किया है। हमने शूरुआत में खराब खेला लेकिन अब लगता है कि टीम में कॉन्फिडेंस आ चुका है। मेरी टीम के सभी खिलाड़ी अच्छा कर रहे हैं।

विल जैक ने सेंचुरी का क्रेडिट किंग कोहली को दिया।

 

ताबड़तोड़ शतक जड़कर गुजरात टाइटन को 9 विकेट से हराने के बाद विल जैक ने विराट कोहली को दिया। राशिद खान के 16वे ओवर में 28 रन बनाकर विल जैक ने अपना सतक पूरा किया और RCB को 9 विकेट से जीत दिलाई। विराट कोहली और विल जैक के बीच 74 गेंद में 166 रन की अटूट साझेदारी हुईं। जिसमे 100 विल जैक और 66 विराट कोहली के थे। विल जैक को मैन ऑफ द मैच चुना गया।

आरसीबी प्वाइंट टेबल में अभी भी 10वे स्थान पर हैं

आपको बता दें आरसीबी ने 10 मैच खेली हैं जिसमें 3 जीती और 7 हारी हैं। इसिलीय आरसीबी अभी भी 6 प्वाइंट के साथ 10वे स्थान पर हैं और जीटी 10 मैच खेलने के बाद 6 हार 4 जीतकर 8 प्वॉइंट के साथ 7वे स्थान पर हैं। वही राजस्थान रॉयल्स 9 मैच खेलने के बाद 1 हारकर 8 जीतकर 16 प्वाइंट के साथ 1 नम्बर पर विराजमान हैं। केकेआर 10 प्वॉइंट 0.972 रन रेट के साथ दूसरे स्थान पर हैं। चेन्नई सुपरकिंग्स ने सनराइजर हैदराबाद को हराकर 10 प्वॉइंट 0.810 रन रेट के साथ तीसरे स्थान पर पहुंच गई है और सनराईजर हैदराबाद 10 प्वॉइंट 0.075 रन रेट के साथ तीसरे स्थान पर हैं।

इन्हें भी पढ़ें…

DC vs MI | दिल्ली कैपिटल्स ने मुम्बई इंडियंस को 10 रन से हराया | जेक फ्रेजर मैकगर्क ने 84 रनों की महत्तपूर्ण इनिंग खेली।

KKR vs PBK | पंजाब किंग्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स को 8 विकेट से हराया  | पंजाब किंग्स ने आईपीएल में  नया रिकॉर्ड बना |

MS Dhoni (माही)के फैंस शोर सुनकर केकेआर के खिलाड़ी आंद्रे रसल बंद करने पड़े कान। वीडियो वायरल 

Exit mobile version