T20 World Cup 2024: के सुपर 8 से पाकिस्तान टीम होगी बाहर, फ्लोरिडा में होने वाला मुकाबला होगा रद, लगी इमरजेंसी

T20 world cup 2024: पाकिस्तान टीम का अगला मुकाबला आयरलैंड के खिलाफ फ्लोरिडा में 16 जून को खेला जाना है। लेकिन बुधवार को दक्षिण फ्लोरिडा भरी बारिश हुई है जिसके कारण शहर में बढ़ की हालत बनी हुई है। कई जगह की सड़को को बंद करना पड़ा बहन रास्ते में फसे होने की सूचना है। हवाई अड्डे से उड़ान में देरी हो रही है और कई फ्लाइट को भी रद करना पड़ा है। इसीलिए पाकिस्तान टीम का होने वाला मुकाबला भी रद होने की संभावना है।

पाकिस्तान टीम होगी सुपर 8 से बाहर

आईसीसी टी 20 वर्ल्ड कप 2024 में ग्रुप ए से पाकिस्तान टीम सुपर 8 के लिए क्वालीफाई करेगी या नही इस पर अब बड़ा सवाल उठ रहा है। अब पाकिस्तान टीम का सुपर 8 में क्वालिफाई करना इस बात पर तय करता है की अमेरिका और आयरलैंड के बीच होने वाले मुकाबले को कौन सी टीम जीतती है। यदि आयरलैंड टीम अमेरिका को हरा देती है तो पाकिस्तान टीम की उम्मीद बनी रहेगी लेकिन यदि अमेरिका मुकाबले को जीत जाती है तो अमेरिका सुपर 8 के लिए क्वालीफाई कर जायेगी और पाकिस्तान टीम बाहर हो जायेगी। लेकिन उसके लिए पाकिस्तान टीम को अभी  लीग स्टेज के आखिरी मुकाबले में आयरलैंड को हरा कर दो अंक हासिल करना होगा। पाकिस्तान टीम लीग स्टेज के तीन मुकाबले में एक मुकाबला जीतकर 2 अंक के साथ है और सुपर 8 की रेस में बने रहने के लिए 2 अंक की और जरूरत है। यदि आयरलैंड के खिलाफ मुकाबले में पाकिस्तान हार जाती है या मुकाबला रद हो जाता है क्योंकि पाकिस्तान का आयरलैंड के साथ मुकाबला फ्लोरिडा में होना है और वाला से भरी बारिश की तस्वीर सामने आ रही हैं। इससे लगता हैं की मुकाबला रद हो जायेगा यदि ऐसा हुआ तो पाकिस्तान टीम सुपर 8 की रेस से बाहर हो जाएगी।

फ्लोरिडा में बढ़ के कारण लगा आपातकाल

दक्षिण फ्लोरिडा में बुधवार को भारी बारिश हुई है जिसके कारण पूरे शहर में बाढ़ की हालत बनी हुई है। जिससे यातायात अस्त व्यस्त हो गया है कई जगह की रस्तोबको बंद कर दिया गया हैं जिससे अलग अलग जगह पर वाहनों के फसे होने की सूचना सामने आ रही है। कई फ्लाइट्स को रद करना पड़ा और फ्लाइट्स के उड़ान में भी देरी हो रही है। भारी बारिश के कारण फ्लोरिडा के कई इलाके में बढ़ भी आ गई है। द न्यूयॉर्क टाइम्स के अनुसार, मियामी के राष्ट्रीय मौसम विभाग के एक वरिष्ट वैज्ञानिक एंथनी रेनेस ने बताया की मंगलवार से मौसम खराब होने की शुरआत हों रही है। राज्य के कुछ हिस्सों में 10 इंच से अधिक की बारिश हो सकती हैं। रिपोर्ट के अनुसार फोर्ट लॉडरडेल से डाउनटाउन मियामी तक बाढ़ आने की सूचना सामने आ रही हैं।  लॉडरडेल में 9 इंच से अधिक और मियामी में 8 इंच बारिश हुई है। अचानक आई प्राकृतिक आपदा भारी बारिश के कारण फ्लोरिडा के गवर्नर रॉन डिसेटिस ने ब्रोवार्ड कोलियर, ली, मियामी डेड और सारासोटा काउंटी में आपातकालीन की घोसणा कर दी गई है।

फ्लोरिडा में अभी खेला जाना है तीन मुकाबला

पाकिस्तान बनाम आयरलैंड का मुकाबला फ्लोरिडा के लॉडरहिल में खेला जाना है। लॉडरहिल दक्षिणी फ्लोरिडा में स्थित हूं। जहां पर शुक्रवार तक भरी बारिश होने की संभावना है। और फ्लोरिडा के लॉडरहिल में 14 जून को अमेरिका और आयरलैंड के बीच मुकाबला होना है और फिर कनाडा और भारत के बीच 15 जून को होना है जबकि 16 जून को पाकिस्तान और आयरलैंड के बीच मुकाबला खेला जाना है। यदि अमेरिकी और आयरलैंड का मैच बारिश के कारण रद होता है तो दोनो टीमों को एक एक अंक मिल जायेंगे। तो अमेरिका 5 अंक के साथ सुपर 8 के लिए एलीफाई कर जायेगी। फिर पाकिस्तान अपना अगला मुकाबला जीत जाए या फिर बारिश के मुकाबला रद हो जाता है पाकिस्तान टीम सुपर 8 से बाहर हो जायेगी। हाल ही में यही पर बारिश के कारण श्रीलंका का मुकाबला रद्द हुआ है जो श्रीलंका को सुपर 8 में क्वालिफाई की दृष्टि से बेहद महत्त्वपूर्ण था। 

इसे भी पढ़े.… 

1. भारत को अमेरिका के खिलाफ मैच में पेनाल्टी के 5 रन क्यों दिए गए, इस नियम के तहत पेनाल्टी लगने वाली पहली टीम बन गई

2. कामरान अकमल ने कहा पाकिस्तान क्रिकेट टीम को महिलाओं के साथ क्रिकेट खेलना चाहिए

3. टी 20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के सबसे कम मैच में 100 विकेट लेने वाले गेंदबाज हारिस रऊफ

4. IND vs PAK: भारतीय टीम ने न्यूज़ीलैंड में लहराया जीत का परचम, 15वी बार मिली पाकिस्तान टीम को हार

Leave a Comment