उभरते हुए सितारे लखनऊ सुपरजायंट्स के तेज गेंदबाज Mayank Yadav ने पांच मैक के बाद मंगलवार को मुम्बई इंडियंस के खिलाफ वापसी की लेकिन उनकी वापसी सांदार नहीं रहीं। Mayank Yadav ने मुम्बई इंडियंस के खिलाफ 3.1 ओवर में 31 रन देकर एक महत्त्वपूर्ण विकेट चटकाया। लखनऊ सुपरज्यांट्स के हेड कोच जस्टिन लैंगर और कप्तान के एल राहुल ने Mayank Yadav की चोट के बारे में बड़ी अपडेट दी हैं।
मुम्बई इंडियंस के खिलाफ हो रहें मैच में Mayank Yadav चोटिल होकर मैदान से बाहर गए।
आपको बता दें आईपीएल 2024 में Mayank Yadav ने अबतक तीन मैच खेलकर छः विकट लिए हैं। उन्होंने पंजाब और आरसीबी के खिलाफ 3–3 विकेट चटकाये थे। और दोनों मैच में मैन ऑफ द मैच चुने गए थे। लेकिन 7 अप्रैल को गुजरात टाइटन के खिलाफ 1 ओवर के बाद चोटिल होने के कारण मैदान से बाहर चले गए थे। मुम्बई इंडियंस के खिलाफ Mayank Yadav ने वापसी की लेकिन चोटिल होने के कारण 3.1 ओवर में ही मैदान से बाहर जाना पड़ा।
टी 20 वर्ल्ड कप के लिए चुने जा सकते थे Mayank Yadav
चोटिल रहे फास्टेस्ट गेंदबाज Mayank Yadav फिटनेस टेस्ट पास करने के बाद मंगलवार को मुम्बई इंडियंस के खिलाफ वापसी की लेकिन 3.1 ओवर गेंदबाजी करने के बाद ही उन्हें मैदान छोड़कर वापस जाना पड़ा। अगर मयंक फिट होते तो उनका टी 20 वर्ल्ड कप के लिए चुने जाने की संभावना अधिक थी। फिलहाल बीसीसीआई का ध्यान उनकी फिटनेस पर हैं। जल्द ही मयंक भारतीए क्रिकेट बोर्ड में सामिल हो जायेंगे जहा बीसीसीआई उनकी फिटनेस पर काम करेंगी।
आस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज ब्रेट ली ने Mayank Yadav की इंजरी पर क्या कहा।
क्रिकेट में सबसे तेज गेंदबाज में से एक रहे आस्ट्रेलिया के गेंदबाज ब्रेट ली ने मयंक यादव के दोबारा इंजर्ड होने पर लखनऊ सुपरज्यांट्स को जिम्मेदार ठहराया है। ब्रेट ली ने कहा हैं कि “साइड स्ट्रेन” या इसे जो भी कहा जाए, समंताह इसे ठीक होने में कम से कम चार से छः सप्ताह लगते हैं। जो व्यक्ति 150 किमी प्रति घंटा के रफ्तार से गेंदबाजी करता है उसको येसी इंजरी आ जाती हैं। लेकिन इंजरी के बाद इतनी जल्दी वापसी करके और चोटिल हो जाना इसकी जिम्मेदारी लखनऊ सुपरज्यांट्स फ्रेंचाइज और उसके मेडिकल स्टाफ पर होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि मयंक को सही सलाह की जरूरत हैं जिससे कि दोबारा वह इंजर्ड न हो।
इन्हें भी पढ़ें
RCB vs GT | रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने गुजरात टायटंस को 9 विकट से हाराया | विल जैक ने खेली सतकीय पारी
MS Dhoni (माही)के फैंस शोर सुनकर केकेआर के खिलाड़ी आंद्रे रसल बंद करने पड़े कान। वीडियो वायरल