MI vs KKR IPL 2024 Highlights: शुक्रवार को आईपीएल 2024 का 51वा मैच कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम मुम्बई इंडियंस के बीच खेला गया जिसमें KKR ने MI को 24 रानो से हरा दिया। पिछले 12 साल में वानखेड़े स्टेडियम में KKR की MI के खिलाफ यह पहली जीत हैं। केकेआर के लिए वेंकटेश अय्यर ने 77 और मनीष पांडे ने 42 रानो की मैच विनिंग पारी खेली। मिचेल स्टार्क की कमाल की बॉलिंग के बदौलत एमआई 18.5 ओवर में 145 पर ही सिमट गई। केकेआर ने 10 मैचों में से 7 जीतकर 14 प्वॉइंट के साथ प्वॉइंट टेबल में दूसरे स्थान पर पहुंच पाई है। वेंकटेश अय्यर (venkatesh iyer) शानदार प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच रहे।
सूर्यकुमार यादव और टिम डेविड के बीच 49 रानो की साझेदारी हुईं
170 रानो का पीछा करने उतरी मुम्बई इंडियंस की शुरुआत अच्छी नहीं हुई। एमआई ने एक एक करके अपने 6 विकेट 11.2 ओवर में 71 के स्कोर पर खो दिए। जिसमे सबसे पहले ईशान किशन 13(7), उसके बाद नमन धीर 11(11), रोहित शर्मा 11(12), तिलक वर्मा 4(6), नेहाल बडेरा 6(11), और कप्तान हार्दिक पांड्या 1(3) बनाकर पाबेलियन वापस लौट चुके थे। किसके बाद सातवे विकेट के लिए सूर्यकुमार यादव और टिम डेविड के बीच 49 रानो की साझेदारी हुई जिससे मुम्बई इंडियंस मैच में वापस आती दिख रही थी। लेकिन आंद्रे रसल ने 15वे ओवर की तीसरी गेंद पर सूर्यकुमार यादव को कैच आउट करा दिया। जहां से मैच एमआई के हाथ से निकल गया।
सूर्यकुमार यादव ने 35 गेंद में 56 रन की अर्धशतकीय पारी खेली
मुम्बई इंडियंस की तरफ से सूर्यकुमार यादव ने 35 गेंदों में पांच चौके और 2 गगन चुम्मी छक्के की मदद से सर्वाधिक 56 रानो की पारी खेली। सूर्यकुमार यादव को आंद्रे रसल ने विकेट कीपर फिल सॉल्ट के हाथो कैच आउट कराया। सूर्यकुमार यादव जब तक बल्लेबाजी कर रहे थे ऐसा लग रहा था एमआई मुकाबले को आसानी से जीत लेगी लेकिन उनके ऑउट होते ही एक एक करके सभी खिलाड़ी ऑउट हो गए। जिसमे टिम डेविड 20 गेंद में 24 रन गेराल्ड कोइटडी 8 रन और पियूष चावला (शून्य) पर ऑउट हो गए। MI की पूरी टीम 18.5 ओवर में 145 रन पर ही सिमट गई और कोलकाता नाइट राइडर्स ने मुकाबले को 24 रानो से जीत लिया।
इसे भी पढ़ें…
Mayank Yadav की चोट कितनी गंभीर है? | LSG VS MI मैच में कैसा रहा परफॉर्मेंस।
RCB vs GT | रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने गुजरात टायटंस को 9 विकट से हाराया | विल जैक ने खेली सतकीय पारी