T20 World Cup 2024: पाकिस्तान क्रिकेट टीम को टी 20 विश्व कप के शुरुआती दो मैच में हार मिलने के बाद पाकिस्तान टीम के पूर्व खिलाड़ी खूब खरी खोटी सुनाई कहा की इन्हे महिलाओं के साथ क्रिकेट खेलना चाहिए।
Pakistan Cricket Team T20 World Cup 2024: टी20 विश्व कप 2024 के शुरुआती दो मैच में पाकिस्तान क्रिकेट टीम का प्रदर्शन देख कर पूर्व बल्लेबाज कामरान अकमल ने खूब खरी खोटी सुनाई। उन्होंने कहा इन्हे अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में महिलाओं के साथ क्रिकेट खेला चाहिए तो सायद ये मुकाबला जीत पाए। शायद इसका असर ही है की तीसरे मुकाबले में कनाडा से पाकिस्तान टीम जीत गई है।
लगातार दो हर के बाद पाकिस्तान क्रिकेट टीम को जीत मिली
इन दिनों पाकिस्तान क्रिकेट टीम बाबर आजम की कप्तानी में टी20 विश्व कप 2024 के दौरे पर अमेरिका में मौजूद है। इस टूर्नामेंट में पाकिस्तान टीम लगातार दो बार हार मिली हैं। टीम को पहले अमेरिका और गिर भारत से करारी हार मिली है। फिर तीसरा मुकाबला कनाडा के साथ हुआ जिसमे पाकिस्तान टीम ने वापसी की और 7 विकेट से मुकाबला जीत लिया। लेकिन फिर भी यह से पाकिस्तान टीम को सुपर 8 में पहुंचना आसान नहीं होगा।
कामरान अकमल ने क्या कहा
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के बेहद खराब प्रदर्शन को देखकर पाकिस्तान टीम के पूर्व बल्लेबाज कामरान अकमल ने कहा कि पाकिस्तान क्रिकेट टीम को अंतरराष्ट्रीय मंच पर पुरुषो के साथ खेलना बंद कर देना चाहिए। इन्हें भारत, आस्ट्रेलिया और इंग्लैंड की महिलाओं के साथ क्रिकेट खेलना चाहिए। तो शायद ये मुकाबला जीत भी जाए मुझे तो लगता हैं ये महिलाओं से भी हार जायेंगे। पाकिस्तान टीम इस लेबल तक नीचे गिर गई है की कई खिलाड़ी तो वर्ल्ड कप खेलने लायक भी नहीं है उन्हे भी टीम में शामिल किया गया है।
पाकिस्तान टीम विश्व के पहले से ही खराब प्रदर्शन से जूझ रही हैं
टी20 विश्व कप शुरू होने के पहले से ही बाबर आजम की टीम खराब फॉर्म से गुजर रही है। विश्व कप शुरू होने से ठीक पाकिस्तान क्रिकेट टीम का बाबर आजम की कप्तानी में इंग्लैंड से चार मैचों की T20I सिरीज खेली गई। जिसमें दो मुकाबले तो बारिश के कारण रद हो गए बाकी के बचे दो मैचों में पाकिस्तान क्रिकेट टीम को हार का सामना करना पड़ा। इंग्लैंड दौरे से पहले पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने तीन मैचों की T20I सिरीज के लिए आयरलैंड का दौरा किया। जिसमे आयरलैंड से पाकिस्तान टीम को 5 विकेट से करारी हार का सामना करना पड़ा। हालाकि बाकी बचे दो मुकाबले को जीतकर पाकिस्तान टीम ने सिरीज अपने नाम कर लिया।
न्यूजीलैंड की C टीम से भी नही जीत सकी सिरीज पाकिस्तान टीम
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के आयरलैंड दौरे पर जाने से पहले ही न्यूजीलैंड टीम पाकिस्तान दौरे पर 5 मैचों की टी 20 सिरीज खेलने आई थी जो न्यूजीलैंड की C टीम थी जिसमे न्यूजीलैंड का कोई भी प्रमुख खिलाड़ी नहीं शामिल था। इस पांच मैच की सिरीज का पहला मुकाबला बारिश के कारण रद हो गया था लेकिन बाकी बचे चार मुकाबले में दोनो टीमों ने 2-2 मुकाबला जीता और सिरीज बराबर हो गई। इससे यह पता चलता है की पाकिस्तान की यह टीम न्यूजीलैंड के C टीम से हार गई।
इसे भी पढ़ें.…
1. टी 20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के सबसे कम मैच में 100 विकेट लेने वाले गेंदबाज हारिस रऊफ
2. IND vs PAK: भारतीय टीम ने न्यूज़ीलैंड में लहराया जीत का परचम, 15वी बार मिली पाकिस्तान टीम को हार