T20 World Cup 2024 | टी20 विश्व कप के लिए भारतीय टीम का एलान | तीन बड़े खिलाड़ियों हुए बहार | ऋषभ पंत और यजुवेंद्र चहल की टीम में वापसी

Indian squad for T20 World Cup 2024: टी 20 विश्व कप के लिए भारतीय टीम का एलान कर दिया गया है। भारतीय टीम का हिस्सा रहे तीन बड़े खिलाड़ियों को नहीं मिला मौका। सालो बाद ऋषभ पंत और यजुवेंद्र चहल की टीम इंडिया में हुई वापसी।

रोहित शर्मा की कप्तानी में खेलेंगे हार्दिक

आगामी टी 20 विश्व कप के लिए भारतीय टीम का एलान हो गया है। भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा और चयन समित के अध्यक्ष अजीत अगरकर ने 2 मई को शाम 4 बजे मुम्बई के बीसीसीआई के मुख्यालय से कॉन्फ्रेंस करके इसकी जानकारी दी। रोहित शर्मा (कप्तान) और हार्दिक पांड्या (उपकप्तान) बनाया गया है। आगामी 2 जून से टी 20 विश्व कप की शूरुआत होगी।

भारत 17 साल पहले जीता था टी 20 विश्व कप

भारतीय टीम ने टी 20 विश्व कप 17 साल पहले 2007 में जीती थी। जो इस प्रारूप का पहला संस्करण था। 17 साल में भारतीय टीम इस ट्रॉफी को जीतने के लिए संघर्ष करती दिख रही हैं। पिछली बार 2022 में भारत सेमीफाइनल में इंग्लैंड से 10 विकेट से हार गया था। एक बार फिर से रोहित शर्मा की कप्तानी में धुरंधरों की टीम टी 20 विश्व कप जीतने के इरादे से 5 जून को मैदान पर उतरेंगी।

तीन बड़े खिलाड़ियों को टीम में नहीं मिली जगह

भारतीय टीम का हिस्सा रहे तीन बड़े खिलाड़ियों को टीम में सामिल नहीं किया गया। जिसमें विकेट कीपर के तौर पर टीम का हिस्सा रहे केएल राहुल, शुभमन गिल और रिंकू सिंह शामिल है। हालाकि बीसीसीआई ने रिंकू और सुभमन गिल को ट्रेवलिंग रिजर्व में रखा है। भारतीय टीम में रिजर्व के रुप में 4 खिलाड़ियों को रखा गया है जिनको टी 20 विश्व कप खेलने का मौका मिल सकता है।

टी 20 विश्व कप के लिए भारतीय टीम

रोहित शर्मा (कप्तान) यशस्वी जयसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत(विकेट कीपर), संजू सैमसन(विकेट कीपर), हार्दिक पांड्या (उपकप्तान) शिवम दूबे और रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, यजुवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह और मोहमद सिराज को प्लेइंग 15 में जगह दिया गया है। 

रिजर्व: शुभमन गिल, रिंकू सिंह, खलील अहमद, आवेश खान को रिजर्व में रखा गया है जो टीम का हिस्सा हो सकते हैं।

भारतीय टीम में ऋषभ पंत और संजू सैमसन को विकेट कीपर के तौर पर चुना गया है

भारतीय टीम के चयन कर्ताओं ने विकेटकीपर के तौर पर ऋषभ पंत और संजू सैमसन को मौका दिया है। कार दुर्घटना के बाद पंत ने इस सीजन आईपीएल में शानदार वापसी की हैं। और संजू सैमसन ने भी इस सीजन आईपीएल में शानदार प्रदर्शन किया है जिसकी बदौलत राजस्थान रॉयल्स आईपीएल 2024 की अंक तालिका में शीर्ष पर हैं। वही केएल राहुल और ईशान किशन को मौका नहीं दिया गया जो 2023 में खेले गए वनडे विश्व कप की टीम का हिस्सा थे। और दिनेश कार्तिक को भी मौका नहीं मिला जो पिछले सीजन टी 20 विश्व कप 2023 के स्क्वॉड का हिस्सा थे।

 टी 20 विश्व कप स्क्वॉड में सिर्फ तीन तेज गेंदबाज शामिल हैं।

टी 20 विश्व कप के लिए भारतीय टीम के स्क्वॉड में सिर्फ तीन तेज गेंदबाज शामिल हैं जिसमें जसप्रीत बुमराह और मोहमद सिराज के अलावा अर्शदीप सिंह शामिल हैं। हालाकि  हार्दिक पांड्या चौथे तेज गेंदबाज के तौर पर एक विकल्प हैं। लेकिन हार्दिक पांड्या का इस सीजन आईपीएल में कुछ खास नहीं रहा हैं।  बल्ले से भी पांड्या कुछ खास नहीं कर पाए हैं। हालाकि चयनकर्ताओं ने उन पर भरोसा दिखाते हुए उन्हें उपकप्तानी भी दी है। वनडे विश्व कप 2023 में भी वह उपकप्तान थे लेकिन इंजरी के कारण वह बाहर हो गए थे उम्मीद करते हैं इस बार उन्हें इंजरी ना हो।

भारतीय टीम में स्पिनर के बादशाह चहल की वापसी

टी 20 विश्व कप में भारतीय टीम के स्क्वॉड में चार स्पिनर को शामिल किया गया है। कुलदीप यादव, रवींद्र जडेजा और अक्षर पटेल भी टीम में अपनी जगह बनाने में कामयाब रहे। वही युजवेंद्र चहल को भी आईपीएल 2024 में शानदार प्रदर्शन का इनाम मिला है। चहल क़रीब एक साल बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी कर रहे हैं उन्होंने भारत के लिए पिछला मैच अगस्त 2023 में खेला था।

भारतीय टीम 5 जून को खेलेगी टी 20 विश्व कप का पहला मुकाबला

टी 20 विश्व कप 2024 की शूरुआत 2 जून को हो जायेगी। लेकिन भारतीए टीम अपना पहला मुकाबला 5 जून को ऑयरलैंड खेलेंगी। यह मुक़ाबला न्यूयार्क के नसऊ काउंटी स्टेडियम में खेला जाएगा। और इसी मैदान पर 9 जून को भारत पाकिस्तान के बीच महा मुक़ाबला खेला जायेगा। इसके बाद भारत को 12 जून को यूएसए और 15 जून को कनाडा के खिलाफ खेलना है।

इन्हें भी पढ़ें…

Mayank Yadav की चोट कितनी गंभीर है? | LSG VS MI मैच में कैसा रहा परफॉर्मेंस।

RCB vs GT | रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने गुजरात टायटंस को 9 विकट से हाराया | विल जैक ने खेली सतकीय पारी

DC vs MI | दिल्ली कैपिटल्स ने मुम्बई इंडियंस को 10 रन से हराया | जेक फ्रेजर मैकगर्क ने 84 रनों की महत्तपूर्ण इनिंग खेली।

KKR vs PBK | पंजाब किंग्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स को 8 विकेट से हराया  | पंजाब किंग्स ने आईपीएल में  नया रिकॉर्ड बना |

Leave a Comment