Harsha Bhogle: हाल ही में खेले गए आईपीएल 2024 (IPL 2024) के बाद मशहूर कॉमेंटेटर हर्षा भोगले ने अपनी टीम चुनी है जिसमे उन्होंने विराट कोहली (Virat Kohli) और सुनील नारायण (sunil narine) को बतौर ओपनर टीम में जगह दिया है। दोनो शलामी बल्लेबाजों का आईपीएल सीजन 17 शानदार रहा हैं। विराट कोहली तो इस सीजन सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं।
Virat Kohli की RCB लगातार 6 मैच जीतकर प्लेटॉफ में पहुंची
आरसीबी के बल्लेबाज विल जैक (will jacks ) ने कहा , गुजरात टाइटन के खिलाफ जब मैंने शतक लगाया तो विराट कोहली मुझे मैदान पर कोचिंग दे रहे थे। हम दोनो ने मिलकर 201 रन का टारगेट 16 ओवर में ही चेज कर लिया था। दूसरे विकेट के लिए 74 बॉल में 166 रन की वह साझेदारी हमेशा याद रहेंगी। 31 गेंद में अर्धशतक और 41 गेंद पर शतक पूरा कर लेना मेरे लिए स्पेशल था। विल जैक (will jacks ) ने 41 गेंद में 243.9 की स्ट्राइक रेट से 5 चौके और 10 छक्के की मदद से 100 रन बनाकर नाबाद रहे थे। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलूर की टीम आईपीएल 2024 सीजन में लागातार 6 मैच जीतकर प्लेऑफ में तो पहुंच गई लेकिन टीम फाइनल में नही जा सकी। राजस्थान रॉयल्स ने प्लेऑफ में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलूर के लगातार 6 जीत का सिलसिला तोड़ा और इस टूर्नामेंट से बाहर कर दिया।
Will Jacks को टी 20 विश्व कप में मिली जगह
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलूर की तरफ से खेल रहे विल जैक (will jacks ) शुरुआती मुकाबलों में RCB के प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं थे। लेकिन जब उन्हें मौका मिला तो उन्होंने सुनिश्चित किया कि हर मैच में उनके बल्ले से रन बने और आरसीबी को जीत मिले। विल जैक ने गुजरात टाइटन्स के खिलाफ अपना पहला शतक लगाया जो आईपीएल के इतिहास में सबसे यादगार परियों में से एक है। विल जैक को टी 20 विश्व कप 2024 (T20 world cup 2024) के लिए इंग्लैंड की टीम में शामिल किया गया है। जैक्स की पावर हिटिंग ने आईपीएल 2024 (IPL 2024) में शुर्खिया बटोरी इसीलिए इंग्लैंड को उम्मीद है कि वह टी 20 विश्व कप में भी उसको दोहराएंगे।
टी 20 विश्व कप से पहले प्रैक्टिस मैच में नही शामिल होंगे Virat Kohli
अमेरिका और वेस्टइंडीज की मेजबानी में हो रहे टी 20 विश्व कप 2024 (T 20 World Cup 2024) से ठीक पहले भारत 1 जून को एक प्रैक्टिस मैच खेलेंगी जिसमे विराट कोहली शामिल नहीं होंगे। टीम इंडिया इस एक लौते प्रैक्टिस मैच में बांग्लादेश का सामना करेगी। दरासल मीडिया में इस बात को लेकर सवाल उठाए जा रहे थे कि विराट कोहली टी 20 विश्व कप के लिए बाकी खिलाड़ियों के साथ क्यों नही गए। जिसके बारे में अब बीसीसीआई के तरफ से स्पष्टीकरण आ गया है कि विराट कोहली अमेरिका लेट जायेंगे। हालाकि अब यह स्पष्ट हो गया है की विराट कोहली 1 जून को प्रैक्टिस मैच में शामिल नहीं होंगे लेकिन 5 जून को आयरलैंड से होने वाले मुकाबले खेलते दिख सकते हैं।
हर्षा भोगले (Harsha Bhogle) की आईपीएल 2024 की चुनी टीम
#ViratKohli as one of the openers 🔥
Star pacer #JaspritBumrah 💪
Which other player made it to @BhogleHarsha's Team of the Tournament❓#IPL2024 pic.twitter.com/17FcJvPEKe
— Cricbuzz (@cricbuzz) May 27, 2024
मशहूर कॉमेंटेटर हर्षा भोगले (Harsha Bhogle) ने आईपीएल 2024 के खत्म होने के ठीक बाद अपनी टीम चुनी है जिसे सोशल मीडिया पर शेर किया है। उन्होंने विराट कोहली (Virat Kohli) और सुनील नारायण (Sunil Narine) को ओपनर के तौर पर चुना है। जिसके बाद संजू सैमसन, रियान पराग, निकोलस पूरन, आंद्रे रसल, दिनेश कार्तिक, जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती, ट्रेंट बोल्ट और टी नटराजन को अपनी टीम में शामिल किया है।
इसे भी पढ़ें…
2. KKR vs SRH Final: केकेआर ने जीता आईपीएल 2024 ट्रॉफी | वेंकटेश अय्यर ने खेली शानदार पारी
3. T20 World Cup 2024 के लिए भारतीय टीम हुई रवाना | टीम में विराट कोहली (Virat Kohli) नही हैं शामिल