टी 20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के सबसे कम मैच में 100 विकेट लेने वाले गेंदबाज हारिस रऊफ

Haris Rauf: 11 जून को पाकिस्तान बनाम कनाडा के बीच टी 20 विश्व कप 2024 का 22 वा मुकाबला खेला गाया।जिसमे पाकिस्तान टीम के गेंदबाज हारिस रउफ (Haris Rauf) ने टी 20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में अपना 100वा विकेट चटकाया। उन्होंने कई गेंदबाजों का रिकॉर्ड तोड़कर सबसे कम मैच में 100 विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए है। और टी 20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 100 विकेट लेने वाले 14वे गेंदबाज बन गए है हारिश रऊफ।

CAN vs PAK: पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करना का फैसला किया।  पहले बल्लेबाजी करते हुए कनाडा ने निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 106 रन ही बना पाई। बाद में जीत के लिए 107 रन का पीछा करने उतरी पाकिस्तान की टीम ने 17.3 ओवर में ही 7 विकेट से मुकाबला जीत लिया। मोहम्मद रिजवान ने 53 रन की शानदार पारी खिली और मोहम्मद आमिर और हारिस रउफ (Haris Rauf) ने दो दो विकेट चटकाया। पाकिस्तान टीम की तरफ से टी टी 20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले दूसरे गेंदबाज बन गए है हारिश रऊफ।

टी 20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट कप में सबसे तेज 100 विकेट लेने वाले गेंदबाज

पाकिस्तान टीम के गेंदबाज हारिश रऊफ टी 20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे तेज 100 विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। रऊफ से पहले यह कारनामा आयरलैंड क्रिकेट टीम के गेंदबाज मार्क अडायर और ओमान क्रिकेट टीम के गेंदबाज बिलाल खान ने किया है इन दोनों गेंदबाजों ने अपना 100 विकेट 72-72 मैचों में पूरा किया है। श्रीलंका क्रिकेट टीम के गेंदबाज लाथिश मलिंगा ने 76 मैचों में 100 विकेट लिया है और बांग्लादेश क्रिकेट टीम के गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान ने 81 मुकाबले में 100 विकेट चटकाया हैं।

पाकिस्तान टीम के दो गेंदबाजों ने 100 से ज्यादा विकेट लिया है

पाकिस्तान टीम के गेंदबाज हारिस रउफ (Haris Rauf) ने टी 20 वर्ल्ड कप 2024 के 22वे मुकाबले में 100वा विकेट लिया है लेकिन फिर भी वो पाकिस्तान टीम की तरफ से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज में दूसरे स्थान पर हैं। पाकिस्तान टीम के लिए सबसे ज्यादा विकेट शादाब खान ने लिया है। उन्होंने 103 मैचों में 23.46 की औसत से 7.23 की इकोनॉमी रेट के साथ 107 विकेट चटकाया हैं। शादाब खान ने 3 बार 4-4 विकेट लिया है उनका सबसे अच्छा प्रदर्शन 4 ओवर में 8 रन देकर 4 विकेट चलाने का रहा है। पाकिस्तान टीम के लिए हारिस रउफ (Haris Rauf) ने 101 विकेट लिया है जो दूसरे स्थान पर हैं उन्होंने भी 3 बार 4-4 विकेट लिया है इनका सबसे अच्छा प्रदर्शन 4 ओवर के स्पेल में 18 रन देकर 4 विकेट लेने का है। और तीसरे स्थान पर शाहीद अफरीदी है जिन्होंने अभी तक 97 विकेट लिया है।

कनाडा के खिलाफ मुकाबले में हारिस रउफ ने 2 विकेट चटकाया

पाकिसन बनाम कनाडा मुकाबले में पाकिस्तान के गेंदबाज हारिस रउफ (Haris Rauf) ने अपने 4 ओवर के स्पेल में 26 रन देकर 2 विकेट चटकाया इस मुकाबले में उनकी इकोनॉमी रेट 6.50 का था। हरिश रऊफ ने इस सीजन टी 20 विश्व कप 2024 में कमाल की गेंदबाजी की है अब तक उन्होंने तीन मुकाबले में 12.66 के औसत और 7.60 के इकोनॉमी रेट से 6 विकेट चटकाया है। इस सीजन सबसे ज्यादा विकेट लेने की सूची में वो तीसरे स्थान पर हैं।

हारिस रउफ (Haris Rauf) का टी 20 अंतरराष्ट्रीय कैरियर

हारिस रउफ (Haris Rauf) ने 2020 में बांग्लादेश के खिलाफ टी 20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में अपने कैरियर की शुरआत की थी। उन्होंने अब तक 71 मुकाबला खेला है जिसमे 20.94 की औसत और 8.22 की इकोनॉमी रेट से 101 विकेट चटकाया है। हरिश रऊफ ने न्यूजीलैंड के खिलाफ अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट का सबसे ज्यादा 16 मैचों में 32 विकेट चटकाया हैं। वो टीम बार 4-4 विकेट चकने में कामयाब रहे है। उनका सबसे शानदार प्रदर्शन अपने 4 ओवर के स्पेल में 18 रन देकर 4 विकेट चटकाने का रहा है।

इसे भी पढ़ें.… 

1. IND vs PAK: भारतीय टीम ने न्यूज़ीलैंड में लहराया जीत का परचम, 15वी बार मिली पाकिस्तान टीम को हार

2. IND vs PAK: पाकिस्तान टीम ने इंडिया के बल्लेबाजी पर लगाया रोक, टी 20 वर्ल्ड कप इतिहास में ऐसा करने में पहली बार करने में कामयाब हुई

Leave a Comment