GT vs CSK: 10 मई को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में गुजरात टाइटन्स बनाम चेन्नई सुपरकिंग्स (GT vs CSK) के बीच आईपीएल 2024 (IPL 2024) सीजन का 59वा मुकाबला खेला गया। इस मुकाबले में चेन्नई सुपरकिंग्स के कप्तान ऋतुराज गायकवाड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फ़ैसला किया। पहले बैटिंग करने उतरे गुजरात टाइटन्स के दोनों ओपनर शुभमन गिल और साई सुदर्शन ने सतकीय पारी खेली जिसकी वजह से GT का स्कोर 20 ओवर के बाद 3 विकेट के नुकसान पर 231 बन गए थे।
CSK को 35 रानो से मिली। हार
231 रन का पीछा करने उतरी ऋतुराज गायकवाड की चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) की शुरुआत कुछ खास नहीं रहीं। सीएसके ने मात्र 10 रन के स्कोर पर ही अपने तीन विकट खो दिए थे। चेन्नई सुपरकिंग्स के सलामी बल्लेबाजो के ऑउट होने के बाद डेरिन मिचेल और मोइन अली ने पारी को सम्हालते हुए सतकीये पार्टनर सिप की पारी खेली लेकिन बढ़ते रन रेट के प्रेसर में डेरीन मिचेल और मोइन अली ने भी अपना विकेट खो दिया। जिसके बाद कोई अच्छी पार्टनरशिप नहीं बन पाई और गुजरात टाइटन्स ने मुकाबले को 35 रानो से जीत लिया।
GT से मिली हार के बाद ट्रोल हो रहें महेंद्र सिंह धोनी (माही)
Thala ke pas aj mauka tha initiative lekar achhi batting krke team ko jitane ka, lekin Thala ne fir se strike rate ko priority di. Thala for a reason. #GTvsCSK #GTvCSK #DHONI𓃵 #ShubmanGill #SaiSudharsan
— Ayush Tyagi (मोदी जी का परिवार) 🇮🇳 (@AyushBhajpayi) May 10, 2024
गुजरात टाइटन्स के खिलाफ खेले गए मुकाबले में महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) चेन्नई सुपरकिंग्स की तरफ से 8 नम्बर पर बैटिंग की। जिस समय महेंद्र सिंह धोनी बैटिंग करने आएं उस समय गुजरात पूरी तरह से मुकाबले में थी। हलाकि महेंद्र सिंह धोनी ने 11 गेंद में 3 छक्के और 1 चौके की मदद से 26 रन की पारी खेली लेकिन मुक़ाबला नहीं जिता सके। समर्थक सोशल मीडिया पर TRP के लिए मैदान पर उतरने की बात कह कर ट्रोल कर रहें हैं।
गुजरात टाइटन से मिली हार से CSK की बढ़ी मुश्किलें
गुजरात टाइटन्स बनाम चेन्नई सुपरकिंग्स (GT vs CSK) के बीच खेले गए मुकाबले में सुभमन गिल और साई सुदर्शन सतकीये पारी की मदद से गुजरात ने चेन्नई को अपने होम ग्राउंड में 35 रनों से शिकस्त देकर प्लाइऑफ के लिए क्वालीफाई करने को मुस्किले बढ़ा दी है। अब अगर चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) को अगर आईपीएल 2024 प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करना है तो बचे हुए दोनों मुकाबले में जीत हासिल करनी होगी।
प्लेऑफ के लिए जारी है जंग
आईपीएल 2024 (IPL 2024) के सीजन के मौजूदा प्वॉइंट टेबल को अगर देखे तो तीन ऐसी टीम है जिनका प्लेऑफ के लिए 4 नम्बर पर पहुंचने के संभावना लगभग पूरी है। मौजूदा स्थित में इन तीन टीमों का चौथे नंबर पर पहुंचने की संभावना है। जिसमें चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK), लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) और दिल्ली कैपिटल (DC) चौथे पायदान के लिए लड़ाई लड़ रही हैं।
CSK के खिलाफ सुभमन गिल और साई सुदर्शन ने लगाया सतक
गुजरात टाइटन्स के होम ग्राउंड अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गाया गुजरात टाइटन्स बनाम चेन्नई सुपरकिंग्स (GT vs CSK) के बीच आईपीएल 2024 का 59वा मुकाबला खेला गया। जिसमे गुजरात टाइटन्स के कप्तान सुभमन गिल और युवा बल्लेबाज़ साई सुदर्शन ने सतकीय पारी खेली इस दौरान दोनों के बीच 210 रानो की पार्टनरशिप हुई। सुभमन गिल (Shubman Gill) ने 55 गेंदों में 9 चौके और 6 छक्के की मदद से 104 रनों की पारी खेली। साई सुदर्शन ने भी 51 गेंदों में 5 चौके और 7 गगन चुम्मी छक्के की मदद से 103 रन की महत्पूर्ण पारी खेली। 20 ओवर में गुजरात टाइटन ने 3 विकेट के नुकसान पर 231 का स्कोर खड़ा कर दिया।
इसे भी पढ़े…
क्यों हैं SRH के खिलाड़ी अब्दुल समद (Abdul Samad) चर्चे में, भारत छोड़ जापान से खेलने का किया फैसला