अरुण जेटली स्टेडियम में मुम्बई इंडियंस टॉस जीतकर बॉलिंग चुनती हैं। दिल्ली कैपिटल्स 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 257 तक पहुंच जाती हैं। जिसका पीछा करने उतरी मुम्बई इंडियंस 20 ओवर में 10 रन से पीछे रह जाती हैं। एक बार फिर एमआई को डीसी से हर मिली।
जेक फ्रेजर मैकगर्क ने 311.11 की स्ट्राइक रेट से बहुमूल्य पारी खेली।
ओपनिंग करने आए 22 वर्षीय जेक फ्रेजर ने मात्र 27 गेंदों में 311.11 की स्ट्राइक रेट से 11 चौके और 6 छक्के की मदद से 84 रानो की महत्तपूर्ण इनिंग खेली। जब पावरप्ले समाप्त हुआ तो मैकगर्क 24 गेंद खेलकर 78 रन बनाकर नाबाद थे। उनके साथी अभिषेक पोरेल 13 गेंद खेलकर 11 रन पर बल्लेबाज़ी कर रहें थे। दिल्ली कैपिटलस के दोनों सलामी बल्लेबाजो के बीच 46 गेंद में 114 रनों की ओपनिंग पार्टनरसिप रही जिससे दिल्ली कैपिटल्स को अच्छी शुरूआत मिल चुकी थी।
अपनी धुआंधार बल्लेबाजी के संबंध में जैक फ्रेजर ने क्या बताया ।
जैक फ्रेजर मैकगर्क ने अपनी विस्फोटक बल्लेबाज के संबंध में बताया कि यह मेरा रोल है। मुझे मैदान पर जाकर टीम के लिए ज्यादा से ज्यादा रन बनाना होता हैं और ज़्यादा से ज़्यादा रन बना सकू उसका प्रयास करना होता हैं। मेरी ज़िम्मेदारी है टीम को अच्छी शुरूआत दिलाना अगर मैं सिंगल डबल लेता हू तो उससे टीम को अच्छी शुरूआत नही मिल पाएगी इसीलिए मेरा कम से कम गेंद खेलकर अधिक से अधिक रन जोड़ने का प्रयास रहता हैं। जिससे टीम को अच्छी शुरआत मिले।
मुम्बई इंडियंस को इस सीजन की 6 वी हार मिली दिल्ली कैपिटल्स से
दिल्ली कैपिटल्स ने हार्दिक पांड्या की कप्तानी में मुम्बई इंडियंस को IPL 2024 KE 43 वे मुकाबले में 10 रन से परास्त कर दिया है। डीसी की इस सीजन की 5 वी जीत हैं जबकि एमआई की 6 वी हार है। जैक फ्रेजर, शाई होप की तूफानी बल्लेबाजी के अलावा इंपैक्ट प्लेयर रसिख सलाम ने डीसी की जीत की कहानी लिखी। पहले बैटिंग करते हुऐ डीसी ने एमआई के सामने 258 का पहाड़ जैसा स्कोर खड़ा कर दिया। जिसके जवाब में एमआई 20 ओवर में 247/9 ही बना पाई। एमआई के लिऐ तिलक वर्मा और कप्तान हार्दिक पांड्या ने संघर्ष किया लेकिन वो टीम को जीत नहीं दिला पाए। 258 रन के टारगेट के जवाब ने उतरी एमआई की शुरूआत काफी खराब रही । एमआई के ओपनर रोहित शर्मा 8 रन बनाकर आउट हो गए उनके बाद ईशान किशन भी ऑउट हो गए।
एमआई ने पावरप्ले में ही 3 विकेट गवा दिया
एमआई ने 4.1 ओवर में 45 रन के भीतर अपने दोनो ओपनर गवा दिए थे। खराब शिरुआत मिलने के बाद सूर्यकुमार यादव और तिलक वर्मा ने मिलाकर पारी को संभालने की कोशिश की, लेकिन सूर्या भी 13 गेंद में 26 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद तिलक को पांड्या का साथ मिला। पांड्या भी कुछ खास नहीं कर पाए 24 गेंद में 46 रन बनाकर वो भी ऑउट हो गए। उनके पवेलियन पहुंचते ही नेहाल बडेरा भी 4 रन बनाकर आउट हो गए। 140 पर 5 विकेट गिरने के बाद तिलक वर्मा ने टिम डेविड के साथ मिलकर पारी को संभालने की कोशिश की ।
टॉस हारकर बैटिंग करने उतरी डीसी ने एमआई के गेंदबाजों को जमकर धोया।
हार्दिक ने टॉस जीतकर बॉलिंग का फैसला किया । लेकिन पहले बैटिंग करने उतरी ऋषभ पंत की टीम ने हार्दिक की एमआई की गेंदबाजों को जमकर धुनाई की। डीसी के सलामी बल्लेबाज जैक फ्रैजर ने तबाही मचाई। फ्रेजर ने अभिषेक पोरल के साथ मिलकर 7.3 ओवर में 114 रन की पार्टनरशिप कर दिया। फ़्रेजर ने 27 गेंद में 11 चौके और 6 छक्के के मदद से 84 रन ठोक दिए। उन्होंने अपना अर्धशतक तो महज 15 गेंद में ही पूरा कर लिया था। फ्रेजर के अलावा पोरेल ने भी 27 गेंद में 36 रन बनाए । सलामी बल्लेबाज के ऑउट होने के बाद शे होप ने 17 गेंद में 41 रन ठोक दिए जबकि ऋषभ पंत ने 19 गेंद में 29 रन बनाए। 18.1 ओवर में 235 पर 4 विकेट थे। आखिरी के दो ओवर में ट्रिस्टन स्टाब्स ने आगे बढ़ाई और उनके दम पर डीसी 20 ओवर के बाद 4 विकेट के नुकसान पर 257 पर पहुंच गई थी। स्टाब्स ने 25 गेंद में 48 रन बनाकर नाबाद रहे जबकि अक्षर पटेल ने 6 गेंद में 11 रन बनाए। जसप्रीत बुमराह और पियूष चावला की गेंदबाजी एमआई के लिए थोड़ी किफायती रही। बुमराह ने 4 ओवर में 35 रन देकर 1 विकेट लिया जबकि चावला ने 4 ओवर में 36 रन देकर 1 विकेट लिया।
डीसी के नजरिए से राशिक डार किफायती गेंदबाज रहे।
कप्तान हार्दिक पांड्या काफी महंगे साबित हुए। उन्होंने 2 2 ओवर में 41 रन लुटा दिए । हार्दिक की टीम एमआई ने दिल्ली के उस खिलाड़ी के सामने घुटने टेक दिए , जिसे एमआई ने एक मैच खिलाकर बाहर कर दिया था। 2019 में राशिख ने एमआई की तरफ से दिल्ली के खिलाए आइपीएल में डेब्यू किया था। मगर उन्हें सिर्फ एक ही मैच खेलने का मौका मिला था। इसके बाद एज फ्राड के कारण BCCI ने उन पर 2 साल के लिए बैन लगा दिया था। जिसके बाद 2022 आइपीएल में उन्होंने केकेआर की तरफ से वापसी की और उन्हें दो मैच खेलने का मौका मिला। मगर इस सीजन वो डीसी का अहम हिस्सा बन गए हैं। और एमआई को उन्होंने अपनी शानदार गेंदबाजी से हरा दिया । रासिख ने 4 ओवर में 8.50 की इकोनॉमी से 34 रन देकर 3 बड़े विकेट लिए। रसिख ने कप्तान हार्दिक पांड्या, नेहाल और मोहम्मद नबी का बड़ा विकेट लिया।
इन्हें भी पढ़ें…
MS Dhoni (माही)के फैंस शोर सुनकर केकेआर के खिलाड़ी आंद्रे रसल बंद करने पड़े कान। वीडियो वायरल