Babar Azam: टी 30 वर्ल्ड कप 2024 में पाकिस्तान की कमान संभाल रहे बाबर आजम किसी परिचय के मोहताज नहीं है। जो आए दिन एक से एक कीर्तिमान अपने नाम करते जा रहे है। पाकिस्तान टीम का पिछले कुछ दिनों में काफी निराशाजनक प्रदर्शन रहा हैं जिसके चलते फैंस ने काफी आलोचना भी की है। इसी बीच अब आईसीसी टी 20 वर्ल्ड कप का आगाज हो रहा है जिसकी शुरआत 2 जून से हो रही हैं। जिससे पहले ही पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) ने अपने बल्ले से एक ऐसा कीर्तिया अपने नाम कर लिया है जिससे हर कोई हैरान है। जिसमें विराट कोहली अभी भी बाबर आजम से आगे है लेकिन ऐसा ही रहा तो वो जल्द विराट कोहली को भी पीछे छोड़ सकते है।
बाबर आजम (Babar Azam) ने एक और कीर्तिमान अपने नाम किया
पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam)ने अंतरराष्ट्रीय टी 20 फॉर्मेट में 4000 रन पूरा कर लिया है। जो ऐसा करने वाले दूसरे खिलाड़ी बन गए है। और पाकिस्तान की तरफ से 4000 रन बनाने वाले पहले खिलाड़ी है बाबर आजम। पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने यह कीर्तिमान इंग्लैंड के साथ खेला जा रहे टी 20 सिरीज में 30 मई को अपने नाम किया है। इस मुकाबले में बाबर आजम (Babar Azam) ने 36 रन बनाने के लिए 22 गेंदों का सामना किया। मुकाबले में पाकिस्तान को इंग्लैंड से 7 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। इस मुकाबले में करारी हार मिलने की वजह से पाकिस्तान को इंग्लैंड के साथ हो रहे 4 मैचों की सिरीज में 4/0 से हार का सामना करना पड़ा। जिसके बाद पाकिस्तान के फैंस ने सभी खिलाड़ियों की जमकर आलोचना किया। पाकिस्तान के फैंस इसीलिए थोड़ा खुस भी हुए क्योंकि बाबर आजम ने टी 20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 4000 रन बनाने वाले दूसरे खिलाड़ी बन गए है ऐसा इससे पहले विराट कोहली ने किया है अब उनको पछाड़कर पहला स्थान प्राप्त करने की कोशिश में हैं बाबर आजम।
विराट कोहली से 14 रन पीछे है बाबर आजम
भारतीय टीम के लिए चेस मास्टर के नाम से जाने जाते वाले विराट कोहली ने टी 20 इंटरनेशनल क्रिकेट में मात्र 117 परियों में 4037 रन बनाया है और वही बाबर आजम (Babar Azam) ने 119 परियों में 4023 रन बनाया है हलाकि अभी भी बाबर आजम (Babar Azam) विराट कोहली से 14 रन पीछे है। इस मामले में भारतीय टीम के मौजूदा कप्तान रोहित शर्मा तीसरे स्थान पर हैं उन्होंने 151 परियों में 3974 बनाया है। माना जा रहा हैं टी 20 वर्ल्ड कप 2024 में रोहित शर्मा भी अपना 4000 रन पूरा कर लेंगे। अगर ऐसा कर पाते हैं तो 4000 रन पूरा करने की लिस्ट दो भारतीय खिलाड़ी शामिल होंगे।
इसे भी पढ़ें…
1. शिवम दुबे नही खेलेंगे टी 20 वर्ल्ड कप, प्लेइंग इलेवन में नही मिली जगह, इस खिलाड़ी को मिली जगह