KKR vs SRH Final: केकेआर ने जीता आईपीएल 2024 ट्रॉफी | वेंकटेश अय्यर ने खेली शानदार पारी

KKR vs SRH Final: चेन्नई के चेपाक स्टेडियम में आईपीएल 2024 (IPL 2024) का फाइनल मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम सनराइजर्स हैदराबाद (KKR vs SRH) के बीच खेला गया। कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया। केकेआर के गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी करके उनके इस फैसले को गलत साबित कर दिया। SRH पहले बैटिंग करते हुए 18.3 ओवर में 113 रनों पर ढेर हो गई। वही शानदार फॉर्म में चल रही केकेआर ने इस मुकाबले को बड़ी आसानी से 2 विकेट के नुकसान पर 10.3 ओवर में ही जीत लिया। जीत के बाद फैंस सोशल मीडिया पर मेंटोर गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) की जमकर तारीफ कर रहे हैं।

KKR vs SRH Final में केकेआर ने जीता IPL 2024 खिताब

IPL 2024 की शुरआत 22 मार्च को हुई थी और टूर्नामेंट का अंत 26 मई को बड़े रोमांचक तरीके से हुआ हैं। आईपीएल 2024 का फाइनल मुकाबला रविवार को कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम सनराइजर्स हैदराबाद (KKR vs SRH Final) के बीच चेन्नई में खेला गया। पहले बैटिंग करने उतरी हैदराबाद की टीम ताश के पत्तो की तरह बिखर गई कोई भी बल्लेबाज 30 रानो का अकड़ा पार नहीं कर सका। हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस ने सर्वाधिक 24 रन बनाए जिसकी वजह से टीम का स्कोर 113 रन तक पहुंच सका। और इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी केकेआर की टीम ने 2 विकेट खोकर इस मुकाबले को आसनी से जीत लिया। वेंकटेश अय्यर ने नाबाद 52 रानो की पारी खेली। वही गुरबाज ने 39 रनों की महत्त्वपूर्ण इनिंग खेली।

गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) की जमकर हो रही तारीफ

कोलकाता नाइट राइडर्स ने आईपीएल 2024 (IPL 2024) का खिताब अपने नाम कर लिया है। केकेआर तीसरी बार आईपीएल का खिताब जीतने वाली टीम बन गई हैं। इससे पहले केकेआर ने गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) की कप्तानी में साल 2012 और साल 2014 में आईपीएल ट्रॉफी जीता था। फ्रेंचाइजी ने इसी साल गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) को केकेआर का मेंटोर बनाया था। उनके नेतृत्व में टीम ने तीसरी बार आईपीएल ट्रॉफी जीत लिया है। जिसके चलते फैंस सोशल मीडिया पर जमकर उनकी तारीफ कर रहे हैं। कोई कह रहा है की केकेआर के जीत का श्रेय गौतम गंभीर को जाता है तो कोई कह रहा है कि गौतम गंभीर को टीम इंडिया का हेड कोच बना देना चाहिए।

वेंकटेश अय्यर ने मैच विनिंग पारी खेली

कोलकाता नाइट राइडर्स आईपीएल 2024 (IPL 2024 Final) के फाइनल मुकाबले को केकेआर ने 10.3 ओवर में ही जीत लिया है। आर गुरबाज ने शानदार बल्लेबाजी की आज गुरबाज ने 32 बॉल में 5 चौके और दो छक्के की मदद से 39 रन बनाए। सुनील नारायण आज बल्ले से कुछ खास कर नही पाए। लेकिन वेंकटेश अय्यर ने 200 की स्ट्राइक रेट से 26 बॉल में 4 चौके और 3 छक्के की मदद से 52 रन बनाकर नाबाद रहे। केकेआर की तरफ से आंद्रे रसल, मिचेल स्टार्क और हर्षित राणा ने कमाल की गेंदबाजी की। मिचेल स्टार्क और हर्षित राणा ने 2–2 विकेट चटकाए जबकि आंद्रे रसल ने 2.3 ओवर में 19 रन देकर तीन महत्त्वपूर्ण विकेट चटकाए।

इसे भी पढ़े…

1.T20 World Cup 2024 के लिए भारतीय टीम हुई रवाना | टीम में विराट कोहली (Virat Kohli) नही हैं शामिल

2. गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) के टीम इंडिया का हेड कोच बनते ही | हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) होंगे बाहर | इस दिग्गज खिलाड़ी सौंपेंगे कप्तानी

3. KKR vs SRH मुकाबले ने कौन जीतेगा IPL 2024 ट्रॉफी | केविन पीटरसन ने कर दिया भविष्यवाणी

4. क्वाटरफाइनल 2 में सनराइजर्स हैदराबाद ने राजस्थान रॉयल्स को 36 रानो से हराया | सहबाज अहमद (Shahbaz Ahmed) ने चटकाया तीन विकेट।

Leave a Comment