KKR vs SRH मुकाबले ने कौन जीतेगा IPL 2024 ट्रॉफी | केविन पीटरसन ने कर दिया भविष्यवाणी

Cricket News Hindi : आईपीएल 2024 (IPL 2024) के फाइनल में कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद (KKR vs SRH) की टीम पहुंच गई हैं। दोनो टीमों के बीच 26 मई को फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। उससे पहले भविष्यवाणी होनी शुरू हो गई हैं। मैच में अब 24 घंटे से भी कम का समय बचा हुआ हैं। लेकिन फैंस यह जानने के लिए काफी उत्साहित हैं कि आईपीएल 17 सीजन का ट्रॉफी विजेता कौन हो सकता हैं। इसी बीच इंग्लैंड के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी केविन पीटरसन ने अपनी राय रखते हुए बड़ा खुलासा किया हैं की KKR vs SRH के बीच होने वाले मुकाबले में कौन सी टीम बाजी मार सकती हैं।

Kevin Pietersen ने कर दी भविष्यवाणी

इंगलैंड के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी केविन पीटरसन (Kevin Pietersen) ने कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम सनराइजर्स हैदराबाद (KKR vs SRH) के बीच खेला जाने वाले आईपीएल 2924 के फाइनल मुकाबले से पहले बड़ी भविष्यवाणी कर दिया है। 26 मई रविवार को चेन्नई के चेपाक स्टेडियम में आईपीएल 2024 का फाइनल मुकाबला कोलकाता बनाम हैदराबाद के बीच खेला जाना है। जिसमे कोलकाता को हैदराबाद पर बढ़त मिलेगी ऐसा केविन पीटरसन का मानना हैं। क्योंकि कोलकाता नाइट राइडर्स का स्पिन आक्रमण काफी तगड़ा है, वरुण चक्रवर्ती फॉर्म में चल रहे हैं जो ऑरेंज कैप की रेस में बने हुए हैं। केकेआर ने कुछ दिन पहले SRH को क्वालीफायर मुकाबले में हराया है जिससे KKR को अधिक आत्मविश्वास मिलेगा। इसीलिए सनराइजर्स हैदराबाद को जितना आसान नहीं होगा। लेकिन सनराइजर्स हैदराबाद इस मुकाबले को जितना डिजर्व करते हैं। क्योंकि हैदराबाद ने इस सीजन आईपीएल में शानदार प्रदर्शन किया है।

IPL 2024 का फायनल मुकाबला जीत सकती है केकेआर

कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद दोनो टीम इस सीजन आईपीएल में असाधारण टीम थी, दोनों टीमों ने इस सीजन बहुत अच्छा क्रिकेट खेला है। केकेआर के सभी प्लेयर्स फॉर्म में चल रहे हैं रिंकू सिंह और आंद्रे रसल मैच पलटने का दम रखते हैं। सुनील नारायण भी इस सीजन शानदार फार्म में चल रहे हैं। वरुण चक्रवर्ती अपनी गेंदबाज़ी से जलवा जलाल कर रहे हैं। केकेआर के खिलाड़ियों में सुनील नारायण जबरदस्त फार्म में है, वेंकटेश अय्यर लाजवाब बैटिंग कर रहे है, कप्तान श्रेयस अय्यर ने भी आखिरी मैच में नाबाद 50 रन बनाए थे और वरुण चक्रवर्ती लगातार विकेट चटका रहे हैं।

राजस्थान को हराकर फाइनल में पहुंचीं हैदराबाद

आईपीएल 2024 का दूसरा क्वालीफायर मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद बनाम राजस्थान रॉयल्स (SRH vs RR) के बीच खेला गया। जिसमे SRH ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 175 रन बनाए। जीत के लिए 176 रन का पीछा करने उतरी राजस्थान रॉयल्स 139 रन ही बना पाई जिससे हैदराबाद को 36 रनों से जीत मिली। इस जीत के साथ सनराइजर्स हैदराबाद अब फाइनल में पहुंच गई हैं जिसका फाइनल मुकाबला 26 मई को चेन्नई के चेपाक स्टेडियम में कोलकाता नाइट राइडर्स से होगा।

इसे भी पढ़ें…

1. क्वाटरफाइनल 2 में सनराइजर्स हैदराबाद ने राजस्थान रॉयल्स को 36 रानो से हराया | सहबाज अहमद (Shahbaz Ahmed) ने चटकाया तीन विकेट।

2. दिनेश कार्तिक के IPL से सन्यास लेने के बाद | शिखर धवन ने भी संन्यास लेने का दिया संकेत।

3. क्रिश गेल की आईपीएल में होगी वापसी | विराट कोहली की टीम आरसीबी से खेलेंगे

4. आरसीबी ने सीएसके को आईपीएल 2024 से किया बाहर | ऋतुराज गायकवाड की टीम को मिली 27 रानो से हार

Leave a Comment