हार्दिक पांड्या: मुम्बई इंडियंस के नए कप्तान हार्दिक पांड्या आईपीएल 2024 के पूरे सीजन चर्चा का विषय बने रहे। इस सीजन मुम्बई इंडियंस के खराब प्रदर्शन के कारण किसी ने पनौती तो किसी ने नकारा कप्तान करार दिया। आईपीएल 2024 सीजन के आखिरी में भी लखनऊ सुपर जायंट्स से 19 रानो से करारी हार का सामना करना पड़ा। जिससे मुम्बई इंडियंस के खेमे में काफी निराश देखने को मिली। मैच के बाद हार्दिक पांड्या पर बीसीसीआई ने बड़ी करवाई की। हार्दिक पांड्या पर स्लो ओवर के चलते भारी भरकम जुर्माने के साथ एक मैच खेलने से बैन लगा दिया है। यह पहली बार हुआ हैं जब आईपीएल में स्लो ओवर के चलते हार्दिक पांड्या पर लगाया गया है। इससे पहले इसी सीजन में बीसीसीआई ने दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत पर भी एक मैच के लिए बैन लगा दिया था।
हार्दिक पांड्या पर लगा बैन
17 मई को मुम्बई इंडियंस बनाम लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच खेले गए मुकाबले में मुम्बई इंडियंस को 19 रनों से करारी हार का सामना करना पड़ा। मुम्बई इंडियंस के कप्तान पर बीसीसीआई ने स्लो ओवर के चलते कारवाई करते 30 लाख रुपए का जुर्बान लगाया है। साथ ही एक मैच के लिए बैन भी कर दिया है। मुम्बई इंडियंस ने इस सीजन के अपने सभी मैच खेल चुकी हैं इसीलिए अब हार्दिक पांड्या को आईपीएल 2025 सीजन का पहला मैच खेलने को नहीं मिलेगा। जिससे टीम को बड़ा झटका लगा है। टीम के खिलाड़ियों पर भी जुर्बाना लगाया गया हैं। इससे पहले इस सीजन आईपीएल 2024 में दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत और टीम पर यह करवाई की गई थी।
आईपीएल 2024 में मुम्बई इंडियंस का प्रदर्शन
इंडियन प्रीमियर लीग के सीजन 17 में मुम्बई इंडियंस का प्रदर्शन काफी निराशा जनक रहा। जो प्लेऑफ में भी क्वालीफाई नही के पाई। और प्वाइंट टेबल में भी सबसे नीचे 10वे स्थान पर हैं। मुम्बई इंडियंस ने आइपीएल 2024 में कुल 14 मैच खेले हैं जिसमे से सिर्फ 4 मैच ही जीत पाई है। जिससे आईपीएल 2024 में सबसे खराब प्रदर्शन मुम्बई इंडियंस का रहा हैं। आईपीएल के इतिहास में ऐसा दूसरी बार हुआ हैं जब मुम्बई इंडियंस प्वाइंट टेबल में सबसे नीचे रही है। लोग टीम के खराब प्रदर्शन कारण रोहित शर्मा को कप्तानी से हटाकर हार्दिक पांड्या को कप्तान बनाना मान रहे हैं।
इसे भी पढ़ें.…
2. आरसीबी बनाम सीएसके मैच में बारिश की संभावना | मैच रद होने से प्लेऑफ से बाहर होगी विराट कोहली की टीम