अभी आईपीएल का 17वा संस्करण खेला जा रहा है जिसके खतम होते ही 1 जून से टी20 विश्व कप (T 20 World Cup)की शुरुआत होनी है जिसमे 20 से अधिक टीमें हिस्सा लेने वाली है कई टीमों ने अपने प्लेइंग 15 स्क्वॉड भी अलाउंस कर दिया है। इसी बीच न्यूजीलैंड क्रिकेट फैंस के लिए एक बुरी खबर सामने आ रही हैं। न्यूजीलैंड के टी20 फॉरमेट के सबसे खतरनाक बल्लेबाज़ में से एक कॉलिन मुनरो ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने का फैसला लिया है। आगामी टी20 विश्व कप के लिए न चुने जाने के बाद उन्होंने यह फैसला लिया है। कॉलिन मुनरो ने 2020 के बाद एक इंटरनेशनल क्रिकेट नही खेला है। फिर भी उन्होंने टी20 विश्व कप (T 20 World Cup)के लिए खुद को उपलब्ध बताया था।
न्यूजीलैंड के कोच ने क्या कहा
कॉलिन मुनरो (Colin Munroe)के रिटायरमेंट के बारे में बात करते हुए न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के कोच ग्रे स्टीड ने बताया कि टीम के चयन के समय सेलेक्टर्स के बीच मुनरो के बारे में चर्चा हुई थी, लेकिन उन्हें टीम में जगह नहीं मिल सकी। पिछले कुछ सालों में उन्होंने फ्रेंचाइजी क्रिकेट खेल कर काफी नाम कमाया है और दुनिया भर की कई लीग में भी उन्होंने हिस्सा लिया है जिसमे उन्होंने काफी अच्छा प्रदर्शन किया है। लेकिन उन्होंने अब इंटरनेशनल क्रिकेट से सन्यास लेने का फैसला ले लिया हैं हलाकि वो अभी भी फ्रेंचाइजी क्रिकेट खेलना जारी रखेंगे।
Colin Munroe अलाउंसमेंट
कॉलिन मुनरो (Colin Munroe)ने कहा अपने देश को रिप्रेजेंट करने में सबसे बड़ी खुशी होती है। मुझे अपने देश के लिए खेलना मेरे कैरियर की सबसे बड़ी उपलब्धि रही है। मुझे अपने देश की जर्सी पहनने में जो गर्भ महसूस होता है वो किसी अन्य जर्सी में नहीं। उन्होंने कहा कि मैं करीब 123 बार ऐसा करने में सफल हुआ ही जिसे सोचकर मुझे हमेशा गर्भ होगा। हलाकि काफी समय पहले हमने अपना इंटरनेशनल क्रिकेट खेला था वो बात अलग है की मैंने कभी उम्मीद नहीं छोड़ी। मैं अपने देश के लिए टी 20 फॉरमेट के जरिए वापसी कर सकता हूं लेकिन अब टी20 विश्व कप में ब्लैक कैप से सन्यास लेने का सही समय है।
कॉलिन मुनरो का इंटरनेशनल करियर
मुनरो ने अपने इंटरनेशनल करियर में न्यूजीलैंड के लिए 1 टेस्ट, 57 वनडे और 65 टी20 मैच खेले हैं। उनका टी20 करियर शानदार रहा हैं उन्होने टी 20 इंटरनेशनल करियर तीन सतक लगाए हैं जिसमें से एक साल 2018 में बेस्टइंडीज के खिलाफ मात्र 47 गेंदों में आया था जो उस समय न्यूजीलैंड का टॉप रिकॉर्ड में से एक था। उन्होंने मात्र 14 गेंदों में श्रीलंका के खिलाफ अर्धशतक लगाया है जो सबसे कम गेंद में अर्धशतक पूरा करने के रिकॉर्ड में शामिल हैं। टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा सतक लगाने का रिकॉर्ड अभी कॉलिन मुनरो(Colin Munroe) के नाम ही है। फिर भी उनको टी20 विश्व कप 2024 (T 20 World Cup 2024) की स्क्वॉड में सामिल नहीं किया गया।
इसे भी पढ़ें…
क्यों हैं SRH के खिलाड़ी अब्दुल समद (Abdul Samad) चर्चे में, भारत छोड़ जापान से खेलने का किया फैसला
RR के खिलाफ DC को मिली जीत, कप्तान ऋषभ पंत(Rishabh Pant)ने इस खिलाडी की जमकर की तारिफ