क्यों हैं SRH के खिलाड़ी अब्दुल समद (Abdul Samad) चर्चे में, भारत छोड़ जापान से खेलने का किया फैसला

IPL 2024: आज आईपीएल सीजन का 59वा मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर बनाम पंजाब किंग्स (RCB VS PBKS) के बीच खेला जा रहा हैं। आईपीएल के खत्म होते ही अमेरिका और बेस्टेंडीज की मेजबानी में 1 जून से टी20 विश्व कप (T 20 World Cup) की शुरुआत होनी है। टी 20 विश्व कप के लिए सभी देश अपनी टीम का अलाउंस कर रहें हैं। इसी बीच RCB के खिलाड़ी चर्चे में हैं क्या अब्दुल समद (Abdul Samad) जापान से इंडिया के खिलाफ खेलेंगे।

नोट: अब्दुल समद के बारे में हो रही चर्चा के बारे में जानने के लिए लेख को पूरा पढ़े।

IPL 2024 में SRH के लिए खेलते हैं अब्दुल समद (Abdul Samad)

इस समय चर्चे में चल रहा हैं कि अब्दुल समद (Abdul Samad) इंडिया के खिलाफ जापान की तरफ से टी 20 विश्व कप (T 20 World Cup) खेलेंगे। जो सच भी हो सकता है अगर अब्दुल समद को (T20 World Cup) की टीम में हिस्सा मिला तो। लेकिन आपको बता दें जो अब्दुल समद जापान के लिए क्रिकेट खेल रहे हैं वो आईपीएल 2024 में SRH या किसी अन्ना टीम का हिस्सा नहीं है। जबकि अब्दुल समद SRH के लिए इस सीजन आईपीएल खेल रहे हैं। जापान के लिए खेल रहे अब्दुल समद बाए हाथ के बल्लेबाज हैं और उनकी मात्र 19 साल हैं जबकि भारतीय अब्दुल समद जो सनराइजर हैदराबाद (SRH) टीम का हिस्सा हैं उनकी उम्र 22 साल है और वो दाहिने हाथ से बल्लेबाज़ी करते हैं।

क्यों आए अब्दुल समद (Abdul Samad) चर्चे में

हाल ही में जापान बनाम मंगोलिया (Japan vs Mangolia) के बीच खली गई टी20आई (T–20I)  शिरीज में दूसरे मुकाबले में जापान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 217 रन ठोक दिए। मंगोलिया को जीतने के लिए 218 रन बनाने थे।  लेकिन 218 रन का पीछा करने उतरी मंगोलिया की टीम 8.2 ओवर में 12 रन पर अपने सारे विकेट गवा दिए। और जापान को 205 रनों की बड़ी जीत मिली। इस मैच में जापान से खेल रहे अब्दुल समद को बैटिंग करने का मौका नहीं मिला लेकिन अपनी बॉलिंग की स्पेल के एक ओवर में ही दो विकेट चटकाए जो वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा हैं।

इसे भी पढ़ें…

भारत के दिग्गज विकेट कीपर बल्लेबाज किया ऐलान, आईपीएल 2024 (IPL 2024) खत्म होते ही ले सकते हैं सन्यास।

RR के खिलाफ DC को मिली जीत, कप्तान ऋषभ पंत(Rishabh Pant)ने इस खिलाडी की जमकर की तारिफ

Rajasthan Royals को विवादित तरीके से मिली हार, नही पूरा हुआ Sanju Samson का सतक

SRH vs MI | मुम्बई इंडियंस ने सनराइजर्स हैदराबाद को 8 विकेट से हाराया | सूर्यकुमार यादव ने खेली 102 रन की सतकीय पारी

 

Leave a Comment