DC vs RR: 7 मई को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल और राजस्थान रॉयल्स (DC vs RR) के बीच आईपीएल 2024 सीजन का 56वा मुकाबला खेला गया। इस मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स (RR) के कप्तान संजू सैमसन (Sanju Samson) ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया। पहले बैटिंग करते हुए दिल्ली कैपिटल्स की शुरुआत शानदार रही। DC ने पहले के 5 ओवर में ही 68 रन ठोक दिए एक विकेट के नुकसान पर ।
जेक फ्रेजर मैकगर्क (Jake Fraser McGurk) ke प्राइवेट पार्ट पर लगी बॉल
दिल्ली कैपीटल्स के सलामी बल्लेबाज जैक फ्रेजर मैकगर्क (Jake Fraser McGurk) राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ बल्लेबाजी करते हुए मात्र 19 गेंदों में 50 रन ठोक कर अपना अर्धशतक पूरा कर लिया। ओपनिंग करने आए जैक फ्रेजर मैकगर्क को पहले ओवर में ट्रेंट बोल्ट की पहली बॉल उनके प्राइवेट पार्ट पर लग गई। जिसके बाद चेक करने आए दिल्ली कैपिटल के फिजियो और राजस्थान रॉयल्स के स्पिन गेंदबाज चहल ने उनका मजाक उड़ाते हुए नजर आए। हालाकि जैक फ्रेजर मैकगर्क को गम्भीर चोट नहीं आई है।
जैक फ्रेजर मैकगर्क ने DC को शानदार शुरुआत दी
दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से ओपनिंग करने आए आस्ट्रेलिया के युवा बल्लेबाज़ जैक फ्रेजर मैकगर्क (Jake Fraser McGurk) ने मात्र 20 गेंदों में 60 रन ठोक दिए। जैक फ्रेजर मैकगर्क ने 7 चौके और 3 गगन चुम्मी छक्के की मदद से मात्र 19 गेंदों में ही अपना अर्धशतक पूरा कर लिया हैं। विस्फोटक बल्लेबाज़ी कर रहे जैक फ्रेजर मैकगर्क अन्त में रवि चंद्रन अश्विन का शिकार हो गए।
6 ओवर में ही DC ने ठोक दिए 78 रन
दिल्ली कैपिटल्स (Delhi capitals) ने पावरप्ले के 6 ओवर में ही 78 रन ठोक दिए थे। जिसमे सबसे अधिक 50 रन जैक फ्रेजर मैकगर्क ने बनाएं थे। जैक फ्रेजर मैकगर्क की विस्फोटक बल्लेबाज़ी की वजह से दिल्ली कैपिटल्स को अच्छी शुरूआत मिल गई और DC ने 20 ओवर में RR के सामने 221 रनों का लक्ष्य खड़ा कर दिया। जिसका पीछा करने उतरी राजस्थान रॉयल्स 201 रन ही बना पाती हैं और 20 रानो से मुकाबला हार जाती हैं।