SRH vs MI | मुम्बई इंडियंस ने सनराइजर्स हैदराबाद को 8 विकेट से हाराया | सूर्यकुमार यादव ने खेली 102 रन की सतकीय पारी

SRH vs MI highlights: मुम्बई के वानखेड़े स्टेडियम में मुम्बई इंडियंस और सनराइजर हैदराबाद के बीच खेले गए मुकाबले को मुम्बई इंडियंस ने 8 विकेट से जीत लिया हैं। सूर्यकुमार यादव ने आज बहुमूल्य 51 बॉल में 102 रन की सतकीय पारी खेली। मुम्बई इंडियंस को लगातार चार हार के बाद यह जीत मिली है इससे पहले मुंबई इंडियंस को केकेआर से एमआई के अपने होम ग्राउंड वानखेड़े स्टेडियम में ही हार का सामना करना पड़ा था।

कप्तान हार्दिक पांड्या ने जीता टॉस

वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए MI VS SRH मुकाबले में कप्तान हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतकर बॉलिंग चुनी। पहले बैटिंग करने उतरी एसआरएच 20 ओवर में 173 रन ही बना पाई। जिसमे ट्रेविस हेड 48(30), नितेश कुमार रेड्डी 20(15) और पैंट कमिंस 35(17) की बहुमूल्य पारी खेली। वही हार्दिक पांड्या और पियूष चावला ने अपने चार ओवर के स्पेल में तीन तीन विकेट चटकाए और जसप्रीत बुमराह सबसे अधिक किफायती रहे उन्होंने अपने चार ओवर के स्पेल में मात्र 23 रन देकर एक महत्त्वपूर्ण विकेट अभिषेक शर्मा का चटकाया।

लगातार चार हार के बाद एमआई को मिली जीत

174 रानो का पीछा करने उतरी एमआई ने पॉवरप्ले में ही अपने सलामी बल्लेबाजों का विकेट ईशान किशन 9(7), रोहित शर्मा 4(5) और नमन धीर 0(9) के रूप में खो दिया था। जिससे येसा लग रहा था की यह मुकबला भी MI हार जायेगी। लेकिन फिर चौथे विकेट के लिए सूर्यकुमर यादव और तिलक वर्मा के 139 रानो की पाटनरसिप होती है और एमआई 7 विकेट से मुकाबला अपने नाम कर लेती है।

सूर्यकुमार यादव ने 51 बॉल में जड़ा सीजन का पहला सतक

SRH के खिलाफ मुकाबले में जब मुंबई इंडियंस संघर्ष कर रही थी सलामी बल्लेबाज आउट हो गए थे तब सूर्यकुमार यादव ने पारी को संभाला हलाकि शुरू में वो भी संघर्ष करते दिखे क्योंकि 5वे ओवर तक एमआई 3 विकेट खो चुकी थी लेकिन फिर जब सूर्यकुमार यादव और तिलक वर्मा के बीच पार्टनरसिप बनने लगी फिर सूर्यकुमार यादव अपने आक्रमक अंदाज में बल्लेबाजी करते हैं और महज 51 बॉल में 12 चौके और 6 गगन चुम्मी छक्के की मदद से 200 की स्ट्राईक रेट से 102 रानो की पारी खेलकर अपनी टीम को मुकाबला जिता देते हैं।

सूर्यकुमार यादव को लगी चोट क्या नही खेलेंगे अगला मैच

वानखेड़े स्टेडियम में मुम्बई इंडियंस का सनराइजर्स हैदराबाद के साथ हुए मुकाबले में जब सूर्यकुमार यादव और तिलक वर्मा बैटिंग कर रहे थे तब सूर्यकुमार यादव को दौड़ कर रन लेने में प्रोब्लम हो रही थी। मैच के बाद भी सूर्या को चलने में प्रॉबलम हो रही थी। मैच सेरेमनी में सूर्य से पूछा गया कि आपको चलने में प्रॉबलम हो रही है कोई गम्भीर चोट तो नही है आप ठीक तो है तो सूर्या ने कहा हा मैं ठीक हूं आज बहुत दिनों बाद 20 ओवर फिल्डिंग करने के बाद 18 ओवर बेटिंग की है तो थोड़ा स्ट्रेच है। अगले दिन तक वह ठीक हो जायेगा।

हार्दिक ने क्या कहा सूर्या के बारे में

मैच सेरेमनी के दौरान जब हार्दिक पांड्या से पूछा गया की आप सूर्या की पारी के बारे में क्या कहेंगे। तो हार्दिक ने कहा जब 31 के स्कोर पर 3 विकेट गिर गए थे तो मुझे नहीं लग रहा था कि हम यह मुकाबला जीतेंगे लेकिन सूर्या ने मैच विनिंग पारी खेलकर इस मुकाबले को जिताया है। सूर्या वो खिलाड़ी है जो जब बैटिंग करते हैं तो टीम और साथ में बैटिंग कर रहे बल्लेबाज पर प्रेसर नहीं आने देते जबकि बॉलरो पर प्रेसर बनाते हैं। हार्दिक पांड्या आगे कहते हैं मुझे खुशी है कि सूर्यकुमार यादव हमारी टीम का हिस्सा हैं।

इसे भी पढ़ें…

LSG VS KKR highlights: कोलकाता नाइट राइडर्स ने लखनऊ सुपर जायंट्स को 98 रन से हराया , इकाना में पहली बार 200 पहुंचा स्कोर

RCB vs GT highlights | दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को दिलाई शानदार जीत | प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीद है जिंदा

20 साल की उम्र में दुनियां को अलविदा कह दिया यह युवा खिलाड़ी, जॉश बेकर (Josh Baker) ने एक दिन पहले चटकाए थे 3 विकेट

KKR ने 12 साल बाद वानखेड़े पर MI को दी मात | venkatesh iyer (वेंकटेश अय्यर) ने 77 रनों की मैच विनिंग पारी खेली।

Leave a Comment