RCB vs GT highlights: शनिवार को एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर बनाम गुजरात टाइटन के बीच खेले गए मैच में मात दे दी। जिसके बाद अभी भी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर प्लेऑफ में पहुंच सकती हैं जिसके लिए आरसीबी को अब होने वाले सभी मुकाबले जीतने होंगे। आरसीबी और जीटी के बीच खेले गए मुकाबले में पहले लाजवाब गेंदबाजी और फिल्डिंग के बाद फाफ डु प्लेसिस की अर्धसतकीय पारी और दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) की महत्तपूर्ण इनिंग ने गुजरात टाइटन को 4 विकेट से हरा दिया।
विराट कोहली (Virat Kohli) ने 2 चौके और 6 छक्के जड़े
विराट कोहली (Virat Kohli) और फाफ डु प्लेसिस ने पॉवरप्ले की 35 गेंद में 92 ठोक दिए। बिना किसी फाफ डु प्लेसिस ने 23 गेंद में 10 चौके और 3 छक्के की मदद से 64 रन बनाए जबकि विराट कोहली ने 27 गेंद में 2 चौके और 4 छक्के की मदद से 42 रानो की पारी खेली। जिसके बाद विराट कोहली और फाफ डु प्लेसिस के ऑउट होते ही आरसीबी लड़खड़ाने लगी लेकिन अंत में दिनेश कार्तिक ने सम्हाला और जीत दिलाई।
दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) ने खेली महत्पूर्ण पारी
कोहली और फॉफ के ऑउट होते ही लड़खड़ाते हुए आरसीबी ने छठे से 10वे ओवर के बीच में अपने सलामी बल्लेबाज़ विल जैक, रजत पाटीदार, ग्लेन मैक्सवेल और कैमरन ग्रीन का विकेट गवा दिया। जिसमें लिटिल ने 45 रन देकर 4 विकेट चटकाए और नूर अहमद ने भी 2 विकेट चटकाए जिसमे एक विराट कोहली का महत्पूर्ण विकेट था। अन्त में दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) ने पारी सम्हालते हुए 12 गेंद में 3 चौके की मदद से 21 रन बनाकर नाबाद रहे। जिसकी बदौलत आरसीबी ने 38 बॉल शेष रहते हुए 4 विकेट से मुक़ाबला अपने नाम कर लिया।
गुजरात टाइटन ने पॉवरप्ले में ही 3 विकेट गवा दिए
पहले बैटिंग करने उतरी जीटी की टीम ने पॉवरप्ले में सिर्फ 23 रन बना पाई और 3 सलामी बल्लेबाजों का विकेट खो दिया। गुजरात टाइटन का पॉवरप्ले में रन रेट 7.54 और स्ट्राईक रेट 118.43 का था इस सीजन जीटी ने छः ओवर में सबसे कम रन बनाए हैं। डेविड मिलर ने कहा कि जीटी ने बल्ले और गेंद से निराशा जनक प्रदर्शन किया है। मिलर ने बताया कि RCB के गेंदबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया। और हम अपनी लेंथ से चूक गए। RCB ने बल्लेबाज़ी में भी अच्छा खासा प्रभावित किया। उन्होंने पहले दो तीन ओवर में ही 50–60 रन बना चुके थे। मिलर ने कहा हमारे गेंदबाज लाइन लेंथ पर सही से कंट्रोल नही कर पाए जिसका हमे नुकसान हुआ।
मिलर ने कहा सुभमन गिल अभी युवा है उन्हें बहुत कुछ सीखना है
गुजरात टाइटन के सलामी बल्लेबाज डेविड मिलर ने कहा कि सुभमन गिल अच्छे बल्लेबाज़ है लेकिन कप्तान के तौर पर उन्हें अभी बहुत कुछ सीखना है। भले ही इस आईपीएल में वह संघर्ष कर रहे हैं लेकिन वह अच्छी तालमेल बिठा रहे हैं। गिल की कप्तानी में जीटी जो 2022 की चैंपियन टीम थी और पिछले साल हार्दिक पांड्या की कप्तानी में उपविजेता रही हैं उसकी अब प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीद लगभग खत्म हो चुकी हैं। क्योंकि टीम प्वॉइंट टेबल में 9वे पायदान पर हैं।
मिलर ने टीम को शमी की कमी भी बताया
मिलर कहते हैं कि गिल असाधारण खिलाड़ी है जैसा कि हम सभी जानते है। वह अभी युवा है और उन्हें अभी बहुत कुछ सीखना है। लेकिन मुझे लगता है वह कप्तानी में वास्तव में अच्छी तरह से तालमेल बिठा रहे है। मिलर ने कहा यह कठिन भी है क्योंकि मार्जिन ऑफ एरर बहुत कम है। इसके अलावा मिलर ने टखने की सर्जरी के बाद रिकाबरी कर रहे अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को भी टीम के लिए नुकसान बताया है। मिलर ने कहा शमी पॉवरप्ले में अच्छा प्रदर्शन करते थे ऐसे में हमे उनकी कमी खल रही हैं। वो रहते थे तो विकेट और इकोनॉमी रेट नीचे रहती थी।
इसे भी पढ़ें …
Mayank Yadav की चोट कितनी गंभीर है? | LSG VS MI मैच में कैसा रहा परफॉर्मेंस।