BAN vs NED: बांग्लादेश बनाम नीदरलैंड मैच के दौरान तंजीद हसन (Tanzid Hasan) के साथ बड़ा हादसा होते होते बचा। हेलमेट की ग्रिल ने बचा लिया नही तो बल्लेबाज की आंख ही फूट जाती, वीडियो देखें।
BAN vs NED T20 World Cup 2024: टी20 वर्ल्ड कप 2024 में 13 जून को बांग्लादेश बनाम नीदरलैंड के बीच खेले गए मैच के दौरान एक ऐसी घटना घटी जिसे देखकर सभी हैरान हो गए। मुकाबले में नीदरलैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करने आई बांग्लादेश टीम के सलामी बल्लेबाज तंजीद हसन (Tanzid Hasan) के साथ यह हादसा हुआ। बांग्लादेश टीम की तरफ से तंजीद हसन (Tanzid Hasan) बल्लेबाजी कर रहे थे उसी समय नीदरलैंड की तरफ से विलियम किंगमा गेंदबाज़ी करने आए और उन्होंने बाउंसर गेंद डाली जो बांग्लादेश के बल्लेबाज तंजीद हसन (Tanzid Hasan) के हेलमेट के ग्रिल में जाकर फसी। इस तीखी बाउंसर गेंद पर बल्लेबाज की आंख में भारी चोट लग सकती थीं लेकिन हेलमेट की ग्रिल की वजह से यह हादसा टल गया।
रिप्ले में दिखा कैसे गेंद फसी हेलमेट की ग्रिल में
यह मामला बांग्लादेश बनाम नीदरलैंड मुकाबले के फर्स्ट इनिंग के तीसरे ओवर का है। जिस समय नीदरलैंड टीम की तरफ से विलियम किंगमा अपना पहला ओवर करने आए और बांग्लादेश के बल्लेबाज ने उनके पहले ओवर के 4 बॉल में ही 14 रन कूट दिए। और पांचवी बॉल पर गेंदबाज ने तीखी बाउंसर डालने का प्रयास किया। जिस बॉल की स्पीड 134 किमी प्रति घंटा थी। तंजीद हसन (Tanzid Hasan) ने बल्ला घुमाया लेकिन बॉल और बैट के बीच संपर्क नही हुआ जिससे बॉल सीधा बैट्समैन के हेलमेट में लगी और हेलमेट में लगी ग्रिल में फस गई। जब रिप्ले में दिखाया गया तब पता चला की बॉल में सामान्य से ज्यादा उछाल था जिससे बॉल सीधा हेलमेट में लगी।
बॉल हेलमेट से अलग करने के लिए हेलमेट निकलना पड़ा
बॉल हेलमेट से लगने के बाद तंजीद हसन (Tanzid Hasan) ने बिना वक्त गंवाए हेलमेट उतारा और हेलमेट को जमीन पर पटका जिसके बाद हेलमेट से बॉल निकली। और तुरंत मेडिकल टीम भी ग्राउंड पर आई और प्रोटोकाल के तहत तंजीद हसन की आखों को जांचा परखा गया। गलीमत रही की उनकी आखों में चोट नहीं लगी। मेडिकल टीम ने उन्हें खेल जारी रखने की अनुमत दे दी। इस मुकाबले में तंजीन ने टीम के लिए 26 बॉल में 35 रनों की पारी खेली। जिसके दौरान उन्होंने 5 चौका और एक छक्का लगाया।
खिलाड़ी को चोट लगने पर टीम ने क्या बदलाव हो सकता हैं
हलाकि इस घटना में खिलाड़ी को कोई चोट नहीं आई और मेडिकल टीम ने खिलाड़ी को खेल जारी रखेंने की अनुमति दे दी। लेकिन यदि खिलाड़ी को चोट लग जाती और खिलाड़ी को मैदान से बाहर जाना पड़ता तो यदि खिलाड़ी ठीक होकर मैदान पर आने की स्थिति में होता तो अगले खिलाड़ी को बैटिंग करने आना पड़ता। लेकिन यदि खिलाड़ी दोबारा इस मैच में खेलने की स्थिति में नहीं होता तो उस खिलाड़ी की जगह किसी अन्य खिलाडी जो डगआउट में बैठे है उन्हे बैटिंग के लिए भेजा जा सकता है। नियम के अनुसार टीम वेटिंग में बैठे किसी एक खिलाड़ी को चोटिल खिलाड़ी से रिप्लेस कर सकती है।
इसे भी पढ़ें…
3. कामरान अकमल ने कहा पाकिस्तान क्रिकेट टीम को महिलाओं के साथ क्रिकेट खेलना चाहिए
4. टी 20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के सबसे कम मैच में 100 विकेट लेने वाले गेंदबाज हारिस रऊफ